36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुंगेर : निर्दलीय और बागी से प्रमुख दलों के उम्मीदवार परेशान

मुंगेर : मुंगेर जिले के तीनों विधानसभा सीटों पर जदयू का कब्जा है. मतदाता कहीं विकास के मुद्दे पर, तो कहीं जातीय स्तर पर गोलबंद हो चुके हैं. तीनों सीटों पर बागी उम्मीदवार दलीय प्रत्याशियों को परेशानी में डाल सकते हैं. मुंगेर जिले में इस बार राष्ट्रीय व प्रांतीय नेताओं के चुनावी सभा की होड़ […]

मुंगेर : मुंगेर जिले के तीनों विधानसभा सीटों पर जदयू का कब्जा है. मतदाता कहीं विकास के मुद्दे पर, तो कहीं जातीय स्तर पर गोलबंद हो चुके हैं. तीनों सीटों पर बागी उम्मीदवार दलीय प्रत्याशियों को परेशानी में डाल सकते हैं. मुंगेर जिले में इस बार राष्ट्रीय व प्रांतीय नेताओं के चुनावी सभा की होड़ रही. पहली बार प्रधानमंत्री ने भी मुंगेर में चुनावी सभा की.
लोकसभा की पूर्व अध्यक्ष मीरा कुमार, जदयू सांसद गुलाम रसूल बलियाबी, राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद, केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समेत कई अन्य बड़े नेताओं ने सभाएं की. चुनावी सभाओं में स्थानीय मुद्दे गौण रहे. मुंगेर सीट पर भाजपा के प्रणव कुमार एवं राजद के विजय कुमार विजय के बीच सीधा मुकाबले की तसवीर उभरती नजर आ रही है.
युवा वर्ग जात-पांत से ऊपर उठ कर विकास के मुद्दे पर गोलबंद होते दिख रहे हैं. जमालपुर सीट पर जदयू के शैलेश कुमार का मुकाबला लोजपा के हिमांशु कुमार से है. यहां संजय सिंह यादव, संजय सिंह, राजीव नायक व अर्जुन कुशवाहा भी जोर-शोर से लगे हैं. तारापुर में हम के शकुनी चौधरी और जदयू के डॉ मेवालाल चौधरी में आमने-सामने संघर्ष है.
झामुमो के संजय यादव व शिवसेना के गोपाल कृष्ण वर्मा मुकाबले को त्रिकोणात्मक बनाने में लगे हैं. कृषि प्रधान क्षेत्र होने के कारण किसानों के खेतों की सिंचाई व खड़गपुर के फ्लोराइड प्रभावित गांवों में शुद्ध पेयजल मुख्य मुद्दा है. बावजूद बिहार के चुनाव में जातीय गोलबंदी का परिदृश्य भी इस सीट पर साफ झलक रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें