28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

19. आक्रोशित उपभोक्ताओं ने जेइ को बनाया बंधक

19. आक्रोशित उपभोक्ताओं ने जेइ को बनाया बंधक प्रतिनिधि : जमालपुर —————-जमालपुर नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड संख्या 31 नालापार केशोपुर धरहरा रोड में गुरुवार को बिजली के दर्जनों उपभोक्ता उस समय आक्रोशित हो उठे, जब लाइन देते ही वहां लगाये गये नये ट्रांसफॉर्मर में आवाज हो गया. पिछले कई दिनों से नया ट्रांसफॉर्मर दिये […]

19. आक्रोशित उपभोक्ताओं ने जेइ को बनाया बंधक प्रतिनिधि : जमालपुर —————-जमालपुर नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड संख्या 31 नालापार केशोपुर धरहरा रोड में गुरुवार को बिजली के दर्जनों उपभोक्ता उस समय आक्रोशित हो उठे, जब लाइन देते ही वहां लगाये गये नये ट्रांसफॉर्मर में आवाज हो गया. पिछले कई दिनों से नया ट्रांसफॉर्मर दिये जाने का अश्वासन पाने वाले उपभोक्ताओं के धैर्य का सीमा टूट गया तथा उन्होंने कुछ देर के लिये जेइ को बंधक बना लिया.बताया गया कि धरहरा रोड स्थित आर टू एन ट्रांसफॉर्मर पिछले दो अक्तूबर को जल गया था. जिसके प्रति लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए विद्युत आपूर्ति अवर प्रमंडल कार्यालय में वहां उपभोक्ताओं ने पिछले दिनों जम कर हंगामा भी किया था. एसइ द्वारा उपभोक्ताओं को भरोसा दिलाया गया था कि एक दिन के भीतर ही वहां ट्रांसफॉर्मर लगा दिया जायेगा. बुधवार की देर रात्रि वहां नया ट्रांसफॉर्मर विभाग द्वारा लगाया भी गया. रात भर चार्ज करने के बाद गुरुवार को उसमें लाइन देने के लिये जेइ एएम हसन अपने कर्मचारियों के साथ पहुंचे थे. परंतु लाइन देने के साथ ही ट्रांसफॉर्मर आवाज कर गया. कई बार ऐसा होते ही उपभोक्ता आक्रोशित हो गये तथा उन्होंने जेइ को बंधक बनाने की घोषणा कर दी. इसके कारण कई बार विभाग से शट डाउन लिये जाने के कारण पूरे शहर की विद्युत आपूर्ति भी प्रभावित हुई. मौके पर स्थानीय वार्ड पार्षद सनम कुमार उर्फ बबलू पासवान सहित दर्जनों उपभोक्ता शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें