मुंगेर : प्रधानमंत्री की सभा को लेकर राज्य के पूर्व उपमुख्यमंत्री एवं भाजपा के वरीय नेता सुशील कुमार मोदी ने बुधवार को रोड शो किया और मुंगेर व जमालपुर की जनता को प्रधानमंत्री की सभा में आने का निमंत्रण दिया. बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उनके साथ शहर के सड़कों पर भ्रमण कर लोगों से सभा […]
मुंगेर : प्रधानमंत्री की सभा को लेकर राज्य के पूर्व उपमुख्यमंत्री एवं भाजपा के वरीय नेता सुशील कुमार मोदी ने बुधवार को रोड शो किया और मुंगेर व जमालपुर की जनता को प्रधानमंत्री की सभा में आने का निमंत्रण दिया.
बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उनके साथ शहर के सड़कों पर भ्रमण कर लोगों से सभा को ऐतिहासिक बनाने की अपील की.
कई केंद्रीय मंत्री लेंगे भाग
प्रधानमंत्री के सभा में कई केंद्रीय मंत्री एवं भाजपा के वरीय नेता भाग लेंगे. पार्टी सूत्रों के अनुसार जहां पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्री रामविलास पासवान, पेयजल एवं स्वच्छता राज्य मंत्री रामकृपाल यादव, मानव संसाधन राज्य मंत्री उपेंद्र कुशवाहा के भाग लेने की संभावना है.
इसके साथ ही राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी सहित अन्य वरीय नेता मौजूद रहेंगे.
सुरक्षा के कड़े इंतजाम
कार्यक्रम स्थल हवाई अड्डा मैदान में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गये हैं. एक ओर जहां भारतीय पुलिस सेवा के तीन वरीय अधिकारी को सुरक्षा व्यवस्था में लगाया गया है.
वहीं एसपीजी के अधिकारी पूरी तरह कमान संभाले हुए हैं. सभा स्थल पर 550 पुलिस पदाधिकारी एवं 8 हजार अर्धसैनिक बल तैनात किये गये हैं. पुलिस अधीक्षक वरुण कुमार सिन्हा ने बताया कि सुरक्षा की ऐसी व्यवस्था की गयी है कि कहीं कोई गड़बड़ी न हो.
लगाये गये डीएफएमडी
कार्यक्रम स्थल पर सभी लोगों को मेटल डिटेक्टर के अंदर से गुजरना होगा. इसके लिए सभा स्थल पर दर्जन भर डोर फ्रेम मेटल डिटेक्टर लगाये गये हैं. जहां विशेष शाखा के अधिकारी सभी लोगों की सुरक्षा जांच के बाद सभा स्थल में प्रवेश करने देंगे.