27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आपराधिक मामले का उद्भेदन हुआ,नहीं हो रही गिरफ्तारी

जिले में आपराधिक घटनाओं में हुई वृद्धि पुलिस नहीं कर पा रही कार्रवाई मुंगेर : जिले में आपराधिक घटनाओं में वृद्धि हुई है. एक के बाद एक हत्या की घटनाएं घट रही है. लेकिन पुलिस कुछ भी पर पाने में असमर्थ दिख रही है. हालांकि पुलिस ने हर हत्याकांड का खुलासा करने का दावा किया […]

जिले में आपराधिक घटनाओं में हुई वृद्धि पुलिस नहीं कर पा रही कार्रवाई

मुंगेर : जिले में आपराधिक घटनाओं में वृद्धि हुई है. एक के बाद एक हत्या की घटनाएं घट रही है. लेकिन पुलिस कुछ भी पर पाने में असमर्थ दिख रही है. हालांकि पुलिस ने हर हत्याकांड का खुलासा करने का दावा किया है.
लेकिन गिरफ्तारी के मामले में पुलिस काफी पीछे चल रही है. जबकि अपराधी पुलिस पर बमबारी कर फरार हो जा रही है. गिरफ्तारी नहीं होने से पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े हो रहे हैं.
अब तक 15 में तीन लोग हो पाये हैं गिरफ्तार: 27 सितंबर की रात अपराधियों ने दशरथपुर बंगलवा मुख्य मार्ग बसंती बिलोखर मोड़ के समीप ईटवा गांव के अनिल चौधरी एवं राजीव चौधरी की गला रेत कर हत्या कर दी गयी थी. मामले में जिलाधिकारी अमरेंद्र प्रसाद सिंह एवं पुलिस अधीक्षक वरुण कुमार सिंह को हस्तक्षेप करना पड़ा.
इस हत्याकांड में अधिक यादव, फुलचंद यादव, सुरेन यादव, मेलो यादव, पप्पू यादव, मन्नो यादव, लालू यादव, धरनीधर यादव, खाजो यादव, गुड्डु यादव, श्रीराम यादव, धर्मेंद्र यादव, योगेंद्र यादव, आशीष यादव, विलोचन यादव, सकीचन यादव का नाम सामने आया. जिसमें पुलिस मात्र तीन लोगों को ही अबतक गिरफ्तार कर पायी है. जबकि बांकी अपराधी अब भी पुलिस गिरफ्त से बाहर है.
अभियंता पर जानलेवा किया हमला: 15 सितंबर को मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कटरिया में जिला परिषद सदस्य कृष्ण मुरारी यादव एवं बिहार शिक्षा परियोजना के अभियंता अनिल कुमार को दिनदहाड़े अपराधियों ने जानलेवा हमला किया. गोली लगने से दोनों गंभीर रूप से घायल हो गये थे.
इस मामले में मुरारी यादव के बयान पर पूर्व प्रखंड प्रमुख विभांशु निराला व उसके दो भाइयों को अभियुक्त बनाया गया. लेकिन आजतक किसी की भी गिरफ्तारी नहीं हो सकी है.
हत्यारोपी राहुल यादव व मो सन्नी की गिरफ्तारी पुलिस के लिए बनी है चुनौती : 30 सितंबर की सुबह बेखौफ अपराधियों ने पूरबसराय रेलवे ढाला निवासी मो. सरफराज उर्फ जॉनी की गोली मार कर हत्या कर दी.
हालांकि पुलिस ने हत्याकांड का खुलासा किया और मो. मुस्तकीम को गिरफ्तार किया. लेकिन मुख्य हत्यारा राहुल यादव एवं मो सन्नी की गिरफ्तारी पुलिस के लिए चुनौती बनी हुई है.
हद तो तब हो गयी जब तीन थानों की पुलिस पूरबसराय मुसहरी राहुल व सन्नी की गिरफ्तारी के लिए पहुंचे तो अपराधियों ने पुलिस पर ही बम से हमला कर दिया. जिसमें कई पुलिसकर्मी बाल-बाल बच गये. लेकिन दोनों अपराधी भागने में सफल रहा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें