प्रतिनिधि : मुंगेर पुलिस अधीक्षक ने भागलपुर प्रक्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक को पत्र भेज कर जहां मुंगेर पुलिस द्वारा अबतक की गयी कार्रवाई की जानकारी ली है.
वहीं चुनाव के लिए आवश्यकतानुसार संसाधन की भी मांग की है. एसपी ने भेजी रिपोर्ट में कहा है कि चुनाव के दौरान अबतक मुंगेर पुलिस ने 53 अवैध आग्नेयास्त्र बरामद की है. जबकि 204 कारतूस बरामद की गयी है.
पुलिस अबतक 16 मिनी गन फैक्टरी का उद्भेदन किया है. उन्होंने बताया कि जिले में लाइसेंसधारी 1424 शस्त्रों का भौतिक सत्यापन किया गया है. 163 हथियार को जमा कराया गया है.
उन्होंने बताया कि 629 शस्त्रों के लाइसेंस रद्द किये गये हैं. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि चुनाव के दौरान लगातार की जा रही वाहन चेकिंग में अबतक लगभग 21.5 लाख रुपये बरामद की गयी है.
जबकि 21 हजार 740 लोगों के विरुद्ध 107 की कार्रवाई की गयी है. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जिले के छह कुख्यात अपराधियों के विरुद्ध सीसीए की कार्रवाई की गयी है. जबकि 86 अपराधियों को जिला बदर किया गया है.