फोटो संख्या : 19फोटो कैप्सन : नुक्कड़ सभा करते वामपंथी प्रतिनिधि , जमालपुरआगामी 21 जुलाई को बिहार बंद के आह्वान की सफलता को लेकर वामपंथी दलों के कार्यकर्ताओं ने जमालपुर के विभिन्न स्थानों पर नुक्कड़ सभा का आयोजन किया. अगुआई सीपीआइ के जिला सचिव दिलीप कुमार तथा एसयूसीआइ (सी) के जिला कमेटी सदस्य ज्योति कुमार ने की.वक्ताओं ने कहा कि केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार किसान विरोधी है. किसान खेत मजदूर के हितों के विपरीत भूमि अधिग्रहण बिल पर अड़ी है. वहीं राज्य सरकार जन विरोधी तथा कर्मचारी विरोधी नीतियों को लागू कर रही है. इसके विरोध में वामपंथी दलों ने आगामी 21 जुलाई को बिहार बंद का आह्वान किया है. उन्होंने कहा कि एक ओर केंद्र की सरकार आम आवाम के विरोध में एक के बाद एक फैसले ले रही है, वहीं राज्य की सरकार भी शिक्षक, होमगार्ड, आशा कर्मी जैसे लोगों के स्थायी करने की मांग को अनदेखा कर रही है. पिछले दस साल के दौरान शराब की बिक्री को बढ़ावा देने वाली नीतीश कुमार की सरकार देश की रीढ़ माने जाने वाले कृषक समुदाय के हितों की घोर उपेक्षा कर रहे हैं तथा अश्चर्यजनक तरीके से एलान करती है कि इस बार चुनाव जीतने पर सब कुछ ठीक कर देंगे. उन्होंने केंद्र तथा राज्य सरकार के इस पूंजीपति परस्त नीतियों के विरुद्ध तथा सांप्रदायिकता, जात पात, पिछड़ेपन, अश्लीलता, शराबखोरी के विरोध में आहूत बंद को सफल बनाने के लिए लोगों से अपील की. मौके पर सीपीआइ के मुरारी प्रसाद, एसयूसीआइ के विकास कुमार, रवींद्र मंडल, दिलीप विश्वकर्मा, प्रकज प्रीतम, सीताराम पोद्दार, मोती लाल मधुकर, विन्दो साह तथा धीरज कुमार मुख्य रूप से उपस्थित थे.
BREAKING NEWS
बिहार बंद को लेकर नुक्कड़ सभा का आयोजन
फोटो संख्या : 19फोटो कैप्सन : नुक्कड़ सभा करते वामपंथी प्रतिनिधि , जमालपुरआगामी 21 जुलाई को बिहार बंद के आह्वान की सफलता को लेकर वामपंथी दलों के कार्यकर्ताओं ने जमालपुर के विभिन्न स्थानों पर नुक्कड़ सभा का आयोजन किया. अगुआई सीपीआइ के जिला सचिव दिलीप कुमार तथा एसयूसीआइ (सी) के जिला कमेटी सदस्य ज्योति कुमार […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement