फोटो संख्या : 15 फोटो कैप्सन : उद्घाटन करते विधायक शैलेश कुमार प्रतिनिधि, धरहरा जमालपुर के जदयू विधायक शैलेश कुमार ने शुक्रवार को धरहरा प्रखंड में कई योजनाओं का उद्घाटन किया. नक्सल प्रभावित बंगलवा में साढ़े आठ लाख की लागत से अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के जीर्णोद्धार का उद्घाटन किया. साथ ही अदलपुर अमारी हाई स्कूल में 8.86 लाख की लागत से बने चहारदीवारी सहित कई योजनाओं का उद्घाटन किया. विधायक शैलेश कुमार ने मोहनपुर पंचायत में 3.62 लाख से बने पीसीसी सड़क तथा धरहरा प्रखंड मुख्यालय में 2.97 लाख की लागत से बने आरटीपीएस प्रतीक्षालय काउंटर का फीता काट कर उद्घाटन किया. उन्होंने कहा कि सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ लोगों तक पहुंचाना उनकी प्राथमिकता रही है और पूरे विधानसभा क्षेत्र में सड़क, स्वास्थ्य व शिक्षा के क्षेत्र में काफी सुधार हुआ है. नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में भी उन्होंने समाज के अंतिम व्यक्ति तक विकास का लाभ पहुंचाने की रूपरेखा बनायी है. इस मौके पर वे स्थानीय ग्रामीणों की समस्या से रू-ब-रू हुए. बंगलवा में ग्रामीणों ने जले हुए ट्रांसफॉर्मर को ठीक कराने तथा बंगलवा मसजिद से लेकर गांव तक खराब सड़क को बनाने की मांग की. मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी सुजीत कुमार राउत, अंचलाधिकारी शिवपूजन प्रसाद सिंह, जदयू प्रखंड अध्यक्ष नवीन सिंह, जदयू नेत्री बबीता राय, लक्ष्मीकांत सिंह, आनंद मोहन सिंह, पवन सिंह मुख्य रूप से मौजूद थे.
BREAKING NEWS
विधायक ने किया आधे दर्ज योजनाओं का उद्घाटन
फोटो संख्या : 15 फोटो कैप्सन : उद्घाटन करते विधायक शैलेश कुमार प्रतिनिधि, धरहरा जमालपुर के जदयू विधायक शैलेश कुमार ने शुक्रवार को धरहरा प्रखंड में कई योजनाओं का उद्घाटन किया. नक्सल प्रभावित बंगलवा में साढ़े आठ लाख की लागत से अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के जीर्णोद्धार का उद्घाटन किया. साथ ही अदलपुर अमारी हाई […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement