जमालपुर: प्रखंड कार्यालय में मंगलवार को आधार कार्ड बनाने के लिए विशेष शिविर का आयोजन किया गया. नेतृत्व प्रखंड विकास पदाधिकारी अभिषेक कुमार प्रभाकर ने किया. उन्होंने बताया कि शिविर में सिर्फ इंदिरा आवास के लाभुकों तथा मनरेगा कर्मियों का ही आधार कार्ड बनाया गया.
शिविर का जायजा लेने जिलाधिकारी अमरेंद्र प्रसाद सिंह अपराह्न् में पहुंचे. उनके साथ उपविकास आयुक्त नागेंद्र प्रसाद सिंह भी थे. अधिकारियों ने बताया कि हवेली खड़गपुर तथा तारापुर प्रखंड कार्यालयों में वहां के लाभुकों के लिए बुधवार को शिविर लगाये जायेंगे. आवश्यकता पड़ने पर जमालपुर में भी बुधवार को शिविर जारी रहेगा. उधर शिविर के आयोजन को लेकर प्रात: से ही वहां प्रखंड के विभिन्न पंचायतों से लाभुक पहुंच गये थे.
इनमें महिलाओं की संख्या अपेक्षाकृत अधिक थी. बताया गया कि आइएपी कंपनी प्रा.लि. नामक एनजीओ के सहयोग से आधार कार्ड बनवाये जा रहे हैं. जिसके स्टेट इंचार्ज उज्जवल कुमार पांडेय, पर्यवेक्षक ललन कुमार तथा ऑपरेटर प्रीतम कुमार साह ने बताया कि वे लो अपने संयंत्र ले कर प्रात: 08:30 बजे ही प्रखंड कार्यालय पहुंचे थे. परंतु यहां कोई व्यवस्था नहीं थी जिसके कारण शिविर अपराह्न् एक बजे के बाद से आरंभ हो पाया.