मुंगेर: मुंगेर के अनुमंडल न्यायिक दंडाधिकारी मौसमी सिंह के फोर्ट एरिया स्थित आवास पर परचा चिपकाने वाले व्यक्ति को पुलिस ने शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार व्यक्ति जमालपुर जनता मोड़ का अमरेंद्र कुमार निराला बताया जाता है. जिसने अपना अपराध कबूल कर लिया है.
पुलिस अधीक्षक वरुण कुमार सिन्हा ने पत्रकारों को बताया कि अमरेंद्र कुमार निराला का एसडीजेएम मौसमी सिंह के न्यायालय में दहेज उत्पीड़न का मामला चल रहा है. जिसमें पैरवी के लिए अमरेंद्र लगातार उनके न्यायालय में जाता था. दहेज उत्पीड़न मामले में वह ढ़ाई साल जेल में भी बंद रहा. उसके माता-पिता की मौत भी हो गयी है और उसकी पत्नी व बच्चे छोड़ कर चले गये हैं. अमरेंद्र ने कोर्ट में पैरवी कराने के लिए एसडीजेएम के आवास में परचा चिपकाया और लिफाफा में धमकी भरा खत भी दिया. शुक्रवार को वह फिर एसडीजेएम के आवास पर पैरवी के लिए पहुंचा जहां से पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. जज का बॉडीगार्ड ने उसे पकड़ कर एएसपी संजय कुमार सिंह को सौंप दिया. पूछताछ के दौरान अमरेंद्र ने कबूल किया कि उसी ने धमकी भरा परचा साटा और खत लिखा. उसकी लेखनी को भी मिलाया गया जो हु-ब-हु मिलता है. वह खत लिखने का भी आदी है. जिसे गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया.
क्या लिखा था खत में
परचा में लिखा था ‘‘ एसडीजेएम साहब नमस्ते, हम पहले ही आपको सावधान करा दिये थे. लेकिन आप ईमानदार लोग तो बातें नहीं मानता है, अब हमारे भाई को तो सजा होबे करेगा तो आप को और आपके बच्चों को भी हम सजा जरूर से जरूर दूंगा.