बिना लाइसेंस के नहीं बनेंगे पूजा-पंडाल व विसजर्न जुलूस
मुंगेर: दुर्गापूजा एवं बकरीद को लेकर बुधवार को प्रशासनिक स्तर पर बैठक की गयी. जिसमें दुर्गापूजा व बकरीद को शांतिपूर्ण व सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने का निर्णय लिया गया. बैठक की अध्यक्षता जिला पदाधिकारी नरेंद्र कुमार सिंह ने की. जबकि इस मौके पर पुलिस अधीक्षक नवीन चंद्र झा, अपर समाहर्ता कपिलेश्वर विश्वास एवं एसएन झा सहित मुंगेर, तारापुर व खड़गपुर के अनुमंडल पदाधिकारी मुख्य रूप से मौजूद थे.
जिलाधिकारी ने स्पष्ट रूप से निर्देश दिया कि दुर्गापूजा में जहां बिना लाइसेंस का कोई पूजा-पंडाल नहीं बनेगा. वहीं विसजर्न जुलूस के लिए पूजा समितियों को लाइसेंस लेनी होगी. दुर्गापूजा विसजर्न व बकरीद का दिन एक ही होने के कारण प्रशासन इस मुद्दे पर पूरी तरह सतर्क है. बैठक में यह भी कहा गया कि कहीं भी डीजे नहीं बजेगा और रात 10 बजे के बाद लाउडस्पीकर का उपयोग नहीं किया जायेगा. पूजा के दौरान जहां शराब पर प्रतिबंध रहेगा वहीं असामाजिक व आपराधिक तत्वों पर विशेष नजर रखने का निर्देश दिया गया. बैठक में जिले के सभी थानाध्यक्ष, दंडाधिकारी एवं पूजा समिति के अधिकारी मौजूद थे.