जमालपुर: जमालपुर के मुख्य टिकट निरीक्षक आरके मंडल की अगुआई में बुधवार को विशेष टिकट चेकिंग अभियान चलाया गया. इसको लेकर बेटिकट रेल यात्रियों के बीच हड़कंप मचा रहा. इस बीच देर संध्या तक चलने वाले अभियान के तहत लगभग एक दर्जन बेटिकट यात्रियों से हजारों रुपये बतौर जुर्माना वसूले गये.
प्राप्त समाचार के अनुसार 13024 डाउन गया-हावड़ा एक्सप्रेस के वातानुकूलित टू टीयर कोच में बेटिकट यात्रियों के विरुद्ध कार्रवाई की गई. सीआइटी ने बताया कि इस क्रम में कई ऐसे रेल यात्रियों को रेलवे द्वारा प्रदत्त प्रीविलेज रेलवे पास पर यात्रा करते पाया गया जिन्होंने नियमानुसार अपने पास पर यात्रा आरंभ करने के पूर्व तिथि नहीं डाली थी. उन्होंने बताया कि ऐसे रेलयात्रियों से भी नियमानुसार जुर्माना वसूला गया.
सीआइटी ने बताया कि सीनियर कॉमर्शियल मैनेजर के आदेशानुसार इस प्रकार का अभियान आगे भी चलाया जायेगा. अभियान में टिकट निरीक्षक रघुवंश कुमार तथा रमेश कुमार सहित रेलवे सुरक्षा बल के अधिकारी शामिल थे.