फोटो संख्या : 9 फोटो कैप्सन : बैठक करते ग्रामीण प्रतिनिधि , बरियारपुर ऋषिकुंड में एक माह तक चलने वाले मलमास मेला के सफल संचालन को लेकर उब्भी वनवर्षा गांव में शनिवार को ग्रामीणों की एक विशेष बैठक हुई. उसकी अध्यक्षता भाजपा के प्रखंड उपाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने की. बैठक में सर्वप्रथम ऋषिकुंड के गरम झरने में स्नान के दौरान बालक की मौत पर शोक व्यक्त किया गया. बैठक में एसपी मुंगेर के निर्देशानुसार स्वयंसेवक के लिए युवाओं के नामों पर विचार विमर्श किया गया. इस दौरान मेले में आदिवासियों के बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेने पर चर्चा हुई. जिसमें कहा गया कि मेले में आये श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की कोई परेशानी न हो इसका ख्याल सभी आदिवासी समुदाय के लोगों द्वारा रखा जा रहा है जो सराहनीय है. जबकि प्रशासनिक स्तर पर कोई ठोस व्यवस्था मेले में नहीं किये जाने पर नाराजगी जतायी गयी. बैठक में कहा गया कि जिलाधिकारी से जब मिला गया तो उन्होंने कई निर्देश दिये. लेकिन उनके निर्देशों का पालन नहीं किया जा रहा है. जिलाधिकारी के निर्देश पर ऋषिकुंड हॉल्ट व रतनपुर के बीच एवं पहाड़पुर व ऋषिकुंड के बीच चापाकल गाड़ने के निर्देश दिये गये थे. लेकिन चापाकल नहीं गाड़ा गया. जिसके कारण मेले में आये श्रद्धालुओं को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. मौके पर राजू सिंह, अरुण मुरमुर, शंभु हांसदा, अविनाश सोरेन, रामचंद्र मरांडी, भोगन तुरी, पारो मुर्मू सहित अन्य मौजूद थे.
BREAKING NEWS
मलमास मेले के सफल संचालन को लेकर ग्रामीणों की बैठक
फोटो संख्या : 9 फोटो कैप्सन : बैठक करते ग्रामीण प्रतिनिधि , बरियारपुर ऋषिकुंड में एक माह तक चलने वाले मलमास मेला के सफल संचालन को लेकर उब्भी वनवर्षा गांव में शनिवार को ग्रामीणों की एक विशेष बैठक हुई. उसकी अध्यक्षता भाजपा के प्रखंड उपाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने की. बैठक में सर्वप्रथम ऋषिकुंड के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement