35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुआवजा की मांग को लेकर धरना

मुंगेरः भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा द्वारा बुधवार को शहीद स्मारक के समक्ष एक दिवसीय धरना दिया गया. उसका नेतृत्व किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष उमाशंकर कुमार सिंह ने की. मुख्य अतिथि के रुप में जिला संगठन प्रभारी भास्कर सिंह मौजूद थे. धरना के उपरांत एक शिष्ट मंडल जिलाधिकारी से मिल कर मांगों से संबंधित एक […]

मुंगेरः भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा द्वारा बुधवार को शहीद स्मारक के समक्ष एक दिवसीय धरना दिया गया. उसका नेतृत्व किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष उमाशंकर कुमार सिंह ने की. मुख्य अतिथि के रुप में जिला संगठन प्रभारी भास्कर सिंह मौजूद थे. धरना के उपरांत एक शिष्ट मंडल जिलाधिकारी से मिल कर मांगों से संबंधित एक ज्ञापन सौंपा.

भास्कर सिंह ने कहा कि नीतीश कुमार अपनी सारी शक्ति सरकार बचाने में लगाई हुई है. 25 बच्चों की मौत, छह आदिवासियों की हत्या सहित कई मुद्दों पर उनकी चुप्पी इस बात को दर्शाती है कि मुख्यमंत्री संवेदनहीन हो गयी है. आज बिहार बाढ़ और सुखाड़ की दोहरी मार ङोल रही है. जिला महामंत्री प्राणरंजन कुमार विकास ने कहा कि मुंगेर जिला बिजली से त्रहिमाम कर रही है. लेकिन सांसद व विधायक को इससे कोई लेना देना नहीं है. आने वाले चुनाव में अपनी संभावित हार को देखते हुए ये जनप्रतिनिधि जनता से अभी से ही विमुख हो चुके हैं. इस धरना के उपरांत अगर बिजली की स्थिति नहीं सुधरी तो भाजपा अगले चरण के आंदोलन में अधीक्षण अभियंता का घेराव व बाजार बंद करायेगी. किसान मोर्चा के प्रदेश कार्य समिति सदस्य कृष्णा मंडल ने कहा कि किसानों को डीजल अनुदान की घोषणा तो कर दी गयी. लेकिन उसका लाभ किसानों के बदले पदाधिकारी व बिचौलिया उठा रहे है. जिलाधिकारी को सौंपे ज्ञापन में बाढ़-सुखाड़ से पीड़ित किसानों को फसल क्षति मुआवजा दिलाने, 24 घंटे बिजली आपूर्ति सुनिश्चित कराने की मांग शामिल है. मौके पर वीरेंद्र कुमार सिन्हा, आम प्रकाश ठाकुर, प्रदीप मोदी, पंकज वर्मा, शंकर तांती, लक्ष्मी मीरा शर्मा, गुरुचरण चौधरी, मोहन वर्मा मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें