प्रतिनिधि : मुंगेरजनाधिकार मोरचा की बैठक बुधवार को अध्यक्ष संजय केशरी की अध्यक्षता में हुई. जिसमें मुंगेर जिले के साथ की जा रही भेदभाव के विरोध में आंदोलन करने का निर्णय लिया गया. उन्होंने कहा कि राजनैतिक व क्षेत्रीय भेदभाव एवं पूर्वाग्रह की भावना के कारण हमारा मुंगेर लगातार बरबाद होता जा रहा है. लेकिन इसे अब और अधिक बरबाद नहीं होने दिया जायेगा. अब न तो बंदूक कारखाना का अस्तित्व मिटने दिया जायेगा और न ही होमियोपैथिक कॉलेज एवं अस्पताल पर गाज गिरने दिया जायेगा. तोमर प्रकरण के बहाने विश्वनाथ सिंह विधि संस्थान की मान्यता को रद्द करने की साजिश को सफल नहीं होने दिया जायेगा. उन्होंने कहा कि अनियमितता करने वाले व्यक्ति को ढूंढ़ कर सजा देने तथा शिक्षा माफिया के रैकेट का भंडाफोड़ करने के बजाय अनियमितता के बहाने विधि कॉलेज के मान्यता रद्द करने की साजिश की जा रही है. अगर मान्यता रद्द होनी चाहिए तो टीएनबी भागलपुर की मान्यता रद्द होनी चाहिए. मोरचा के संरक्षक दिनेश कुमार सिंह ने कहा कि तोमर प्रकरण के बहाने ही सही विश्वनाथ सिंह विधि संस्थान एवं तिलका मांझी भागलपुर विश्वविद्यालय की न्यायिक जांच करायी जाय तो शिक्षा माफिया का एक बड़े रैकेट का खुलासा हो सकता है. मौके पर नरेश कुमार गुप्ता, मो. नियाजुद्दीन, शीला कुमारी सिन्हा, मंजू देवी, अभिषेक भारती मौजूद थे.
BREAKING NEWS
विधि कॉलेज की मान्यता रद्द करने की साजिश का करेंगे विरोध
प्रतिनिधि : मुंगेरजनाधिकार मोरचा की बैठक बुधवार को अध्यक्ष संजय केशरी की अध्यक्षता में हुई. जिसमें मुंगेर जिले के साथ की जा रही भेदभाव के विरोध में आंदोलन करने का निर्णय लिया गया. उन्होंने कहा कि राजनैतिक व क्षेत्रीय भेदभाव एवं पूर्वाग्रह की भावना के कारण हमारा मुंगेर लगातार बरबाद होता जा रहा है. लेकिन […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement