उन्होंने बताया कि चुनाव के लिए मुंगेर जिले में कुल 10 मतदान केंद्र बनाये जायेंगे, जिसमें सभी नौ प्रखंडों में एक-एक तथा नगर निगम मुंगेर में एक मतदान केंद्र होगा. मुंगेर जिले में इस चुनाव के लिए मतदाता सूची का भी प्रकाशन कर दिया गया है. जिसमें कुल 1715 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर पायेंगे.
Advertisement
विधान परिषद के लिए नामांकन शुरू
मुंगेर: बिहार विधान परिषद के स्थानीय प्राधिकार के चुनाव की अधिसूचना बुधवार को जारी की गयी और इसके साथ ही नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ हो गया. नामांकन 18 जून तक लिया जायेगा. जबकि 22 जून को नामांकन वापसी की तिथि निर्धारित की गयी है. जिला पदाधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी अमरेंद्र प्रसाद सिंह ने बताया कि […]
मुंगेर: बिहार विधान परिषद के स्थानीय प्राधिकार के चुनाव की अधिसूचना बुधवार को जारी की गयी और इसके साथ ही नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ हो गया. नामांकन 18 जून तक लिया जायेगा. जबकि 22 जून को नामांकन वापसी की तिथि निर्धारित की गयी है. जिला पदाधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी अमरेंद्र प्रसाद सिंह ने बताया कि विधान परिषद चुनाव को लेकर जहां पूरे जिले में आदर्श आचार संहिता लागू कर दिया गया है. वहीं निषेधाज्ञा भी लागू है.
कौन-कौन होंगे वोटर
मुंगेर-जमुई-लखीसराय-शेखपुरा के विधान परिषद की इस सीट के मतदाता इन क्षेत्रों के सांसद, विधायक, विधान पार्षद के अतिरिक्त त्रि-स्तरीय पंचायत के प्रतिनिधि, जिला परिषद सदस्य, मुखिया, पंचायत समिति सदस्य, वार्ड सदस्य तथा नगर निकाय के प्रतिनिधि मतदाता होंगे.
समाहरणालय सभाकक्ष में होगा नामांकन
जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि समाहरणालय के सभा कक्ष को नामांकन कक्ष बनाया गया है और वहीं सभी अभ्यर्थी अपने नामजदगी के परचे दाखिल करेंगे. उन्होंने बताया कि अभ्यर्थी अपने साथ पांच प्रस्तावकों को नामांकन के समय ला सकते हैं. आवश्यकता पड़ने पर अन्य पांच प्रस्तावकों को भी उपस्थित किया जा सकता है. उन्होंने बताया कि आज पहले दिन नामांकन के संदर्भ के लिए पांच संभावित अभ्यर्थियों ने नामांकन पत्र लिया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement