28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कर्तव्यहीनता को लेकर महिला चिकित्सक पर कार्रवाई की मांग, आमरण अनशन

मुंगेर . सदरअस्पताल में महिला चिकित्सक के ड्यूटी पर नहीं रहने के विरूद्ध कार्रवाई की मांग की है. सामाजिक कार्यकर्ता सत्यनारायण यादव उर्फ सत्ताे यादव सोमवार से सदर अस्पताल के मुख्य द्वार पर आमरण अनशन प्रारंभ किया. ड्यूटी के दौरान महिला चिकित्सक द्वारा कर्तव्यहीनता व लापरवाही बरतने के संबंध में यह अनशन आरंभ किया गया […]

मुंगेर . सदरअस्पताल में महिला चिकित्सक के ड्यूटी पर नहीं रहने के विरूद्ध कार्रवाई की मांग की है. सामाजिक कार्यकर्ता सत्यनारायण यादव उर्फ सत्ताे यादव सोमवार से सदर अस्पताल के मुख्य द्वार पर आमरण अनशन प्रारंभ किया. ड्यूटी के दौरान महिला चिकित्सक द्वारा कर्तव्यहीनता व लापरवाही बरतने के संबंध में यह अनशन आरंभ किया गया है. अनशन स्थल पर दो अलग-अलग पोस्टर पर लिखा गया है कि ‘ सदर अस्पताल में जच्च- बच्च से खिलवाड़ बंद करो.

गर्भवती महिलाओं पर अत्याचार बंद करो. चिकित्सक व नर्सो की मनमानी नहीं चलेगी. जब तक महिला चिकित्सक निर्मला गुप्ता को जिले से नहीं हटाया जाता, तब तक हमारा आमरण अनशन जारी रहेगा ’. उन्होंने कहा है कि गुरुवार की रात 10 बजे वह एक गर्भवती महिला को लेकर अस्पताल पहुंचा. उस समय कोई महिला चिकित्सक प्रसव वार्ड में नहीं थी.

जब पता लगाया गया तो जानकारी हुई कि डॉ निर्मला गुप्ता की ड्यूटी है जो उस समय मौजूद नहीं थी. महिला चिकित्सक की काफी खोजबीन के बाद भी वे नहीं मिली. इसी बीच भगवान भरोसे महिला ने बच्चे को जन्म दे दिया. जन्म के साथ ही बच्चे की तबीयत काफी खराब हो गयी. जिसे एक निजी नर्सिग होम में शीशे में रखा गया है. उसने जिलाधिकारी से मांग की कि वे कर्तव्य में लापरवाही बरतने वाली उक्त महिला चिकित्सक को दंडित करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें