24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हड़ताल का ओपीडी पर पड़ा आंशिक असर

फोटो संख्या : 12फोटो कैप्सन : रोगी का इलाज करते चिकित्सक डॉ शशिनाथ प्रतिनिधि, जमालपुर प्राथमिक चिकित्सा केंद्र जमालपुर में संविदा पर कार्यरत स्वास्थ्यकर्मियों के अनिश्चितकालीन हड़ताल का शनिवार को ओपीडी में आंशिक असर पड़ा. संविदा कर्मियों के पीएचसी पहुंचने तक ओपीडी का कामकाज चलता रहा.ओपीडी में ड्यूटी कर रही महिला चिकित्सक डॉ शशिनाथ एवं […]

फोटो संख्या : 12फोटो कैप्सन : रोगी का इलाज करते चिकित्सक डॉ शशिनाथ प्रतिनिधि, जमालपुर प्राथमिक चिकित्सा केंद्र जमालपुर में संविदा पर कार्यरत स्वास्थ्यकर्मियों के अनिश्चितकालीन हड़ताल का शनिवार को ओपीडी में आंशिक असर पड़ा. संविदा कर्मियों के पीएचसी पहुंचने तक ओपीडी का कामकाज चलता रहा.ओपीडी में ड्यूटी कर रही महिला चिकित्सक डॉ शशिनाथ एवं दंत चिकित्सक डॉ सुमित शर्मा ने बताया कि उन्होंने क्रमश: 15 और 2 मरीजों का इलाज किया है. इस बीच संविदा पर कार्यरत स्वास्थ्यकर्मी में शामिल आशा कार्यकर्ता, एंबुलेंस ड्राइवर, डाटा ऑपरेटर, स्वास्थ्य प्रबंधक एवं एएनएम ने मुख्य द्वार को बंद कर ओपीडी सेवा बाधित कर दी. फिर भी मानवीय आधार पर रामपुर के वृद्ध 62 वर्षीय सुशील सिंह को ओपीडी में चिकित्सा की इजाजत दे दी. इस बीच संविदाकर्मियों के संघ के शाखाध्यक्ष सह स्वास्थ्य प्रबंधक विश्वरंजन सिन्हा एवं सचिव कंचन कुमार सिंह ने बताया कि मुख्यालय में उनके प्रतिनिधियों के साथ वरीय अधिकारियों की वार्ता चल रही है. वार्ता असफल होने पर अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी रहेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें