35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शीघ्र बांटें डीजल अनुदान : डीएम

जिले में डीजल अनुदान के लिए 105.76 आवंटित मुंगेर: जिलाधिकारी नरेंद्र कुमार सिंह ने कृषि पदाधिकारियों को निर्देश दिया है कि डीजल अनुदान की राशि अविलंब प्रभावित किसानों को उपलब्ध करायी जाय. वे शुक्रवार को समाहरणालय सभाकक्ष में कृषि विभाग के अधिकारियों की बैठक को संबोधित कर रहे थे. बैठक में जिला कृषि पदाधिकारी उमेश […]

जिले में डीजल अनुदान के लिए 105.76 आवंटित

मुंगेर: जिलाधिकारी नरेंद्र कुमार सिंह ने कृषि पदाधिकारियों को निर्देश दिया है कि डीजल अनुदान की राशि अविलंब प्रभावित किसानों को उपलब्ध करायी जाय. वे शुक्रवार को समाहरणालय सभाकक्ष में कृषि विभाग के अधिकारियों की बैठक को संबोधित कर रहे थे. बैठक में जिला कृषि पदाधिकारी उमेश चौधरी ने बताया कि डीजल अनुदान के मद में जिले को 105.76 लाख रुपये का आवंटन प्राप्त हुआ और अबतक 53.80 लाख रुपये का वितरण किया जा चुका है. उन्होंने बताया कि कुल 14,902 किसानों द्वारा डीजल अनुदान मद में आवेदन प्राप्त हुए हैं. जिसके तहत 83 लाख रुपये का व्यय होना है.

बैठक में यह भी बताया गया कि मुख्य सचिव के निर्देशानुसार पंचायतवार धान आच्छादन की समीक्षा में जिले में धान का आच्छादन 91.13 प्रतिशत दर्ज किया गया. बैठक में बताया गया कि नाबार्ड 8 के तहत जिले में कुल 44 नलकूप हैं जिसमें मात्र 8 कार्यरत हैं. लघु सिंचाई अंतर्गत 23 योजनाएं कार्यरत है. किंतु वर्षा नहीं होने के कारण इन योजनाओं का कार्य बाधित है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें