27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पानी निकासी की व्यवस्था नहीं होने से राहगीर परेशान

प्रतिनिधि, संग्रामपुरप्रखंड के बिरजपुर गांव में काली मंदिर स्थान तथा शिवालय में नाली का गंदा पानी जमा होने एवं उसके निकासी की सही व्यवस्था नहीं होने से राहगीरों तथा श्रद्धालुओं को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. नाले का गंदा पानी बीच सड़क पर बह रहा है. इस संबंध में दर्जनों ने ग्रामीणों […]

प्रतिनिधि, संग्रामपुरप्रखंड के बिरजपुर गांव में काली मंदिर स्थान तथा शिवालय में नाली का गंदा पानी जमा होने एवं उसके निकासी की सही व्यवस्था नहीं होने से राहगीरों तथा श्रद्धालुओं को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. नाले का गंदा पानी बीच सड़क पर बह रहा है. इस संबंध में दर्जनों ने ग्रामीणों एक आवेदन अंचलाधिकारी सौंपने के लिए गये अंचल कार्यालय गये. लेकिन अवकाश रहने के कारण आवेदन नहीं दिया जा सका. ग्रामीण बिरजपुर निवासी राजेश कुमार मंडल ने बताया कि कुछ घरों का पानी सीधे सड़क पर बहता रहता है. यही पानी धीरे-धीरे एकत्रित होकर मंदिर परिसर में एकत्रित हो जाता है और नाले का गंदा पानी इधर-उधर बहने लगता है. पानी निकासी की भी कोई व्यवस्था नहीं है. ऐसे में लोगों को गंदा पानी से होकर मंदिर परिसर में जाना पड़ता है. इस तरह से बहते पानी को लेकर लोग एक-दूसरे से झगड़ा भी करने लगते हैं. कहते हैं मुखिया मुखिया सुशीला देवी ने बताया कि उनके द्वारा बिरजपुर गांव में नाला निर्माण कार्य पंचायत प्रारंभ कराया गया है. परंतु ग्रामीणों के विरोध के कारण इसे बीच में रोकना पड़ा. मंदिर के पास सड़क के चारों पानी जमा होने से लोगों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें