मुंगेर: आयुक्त कार्यालय के सभागार में शनिवार को जनता दरबार का आयोजन किया गया. उसकी अध्यक्षता प्रमंडलीय आयुक्त लियान कुंगा ने की. जनता दरबार में सबसे अधिक भूमि विवाद से संबंधित मामले आये. उन्होंने सभी मामलों के जांच के लिए संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश दिया. मौके पर जिलाधिकारी अमरेंद्र प्रसाद सिंह, जिला शिक्षा पदाधिकारी केके शर्मा सहित अन्य पदाधिकारी मुख्य रूप से उपस्थित थे.
विभाग है लापरवाह
सदर प्रखंड के सीताकुंड डीह निवासी उमेश मंडल की पुत्री अर्चना कुमारी ने आयुक्त से कहा कि एक साल बीत जाने के बाद भी उन्हें प्रोत्साहन राशि नहीं मिली है. उन्होंने बताया कि वर्ष 2014 में उसने मैट्रीक की परीक्षा प्रथम श्रेणी से पास की थी, किंतु विभागीय लापरवाही के कारण उसके नाम को अल्पसंख्यक में सम्मिलित कर दिया गया. जिसके कारण उन्हें आजतक प्रोत्साहन राशि का लाभ नहीं मिला है.
दारोगा साहब करते हैं प्रताड़ित
हवेली खड़गपुर थाना क्षेत्र के सितुहार निवासी शशिधर प्रसाद सिंह की पत्नी सुशीला देवी ने आयुक्त से फरियाद लगाते हुए कहा कि दारोगा साहब उन्हें प्रताड़ित करते हैं. उन्होंने बताया कि छह वर्ष पहले ही उन्होंने श्याम मंडल से जमीन खरीदी थी. किंतु वह अब उनसे जमीन वापस लेना चाहता है. नहीं देने के कारण पुलिस द्वारा उन्हें प्रताड़ित करवाया जा रहा है. वास्तविकता जानने के बावजूद भी दारोगा साहब उनके घर पर जाकर गाली- गलौज कर झूठे केस में फंसाने की धमकी देते हैं. जिसके कारण वह व उनका परिवार काफी क्षुब्ध है.
जमीन मापी करवाने की मांग
रतनपुर निवासी बेचू दास ने आयुक्त से फरियाद लगाया कि उनके पड़ोसी जानबूझ कर उनसे जमीनी को लेकर विवाद करते रहते हैं. सामाजिक स्तर पर फैसला हो जाने के बाद भी वह मानने को तैयार नहीं है. वह जमीन पर कब्जा करने के लिए उसकी जान भी ले सकता है. इसलिए समय रहते विवादित जमीन का सरकारी अमीन से मापी करवा कर मामले को निबटाया जाय.
नहीं हो रहा चयन
बेगूसराय जिले के छौड़ाही प्रखंड स्थित नारायण पीपर निवासी विपिन कुमार कुंदन ने आयुक्त से गुहार लगाया कि मेधा सूची में प्रथम स्थान पर रहने के बावजूद भी उनकी पत्नी को सेविका पद बर बहाल नहीं किया जा रहा है. उनकी पत्नी के जगह वैसे अभ्यर्थी को सेविका पद के लिए चयनित किया जा रहा है जो पोषक क्षेत्र से भी बाहर की है.
गिरफ्तारी की मांग
खगड़िया जिले के गोगरी थाना क्षेत्र स्थित बुढ़िया टारी निवासी गुड़िया देवी ने गुहार लगाते हुए आयुक्त से कहा कि 2 मई को अपराधियों ने उसके पति की हत्या कर दी. जिसकी प्राथमिकी थाने में दर्ज कराने के बाद आजतक एक भी अभियुक्तों की गिरफ्तारी नहीं हो पायी है. उन्हें भय है कि यदि अविलंब अपराधियों की गिरफ्तारी नहीं की गयी तो वे लोग उनकी भी हत्या कर सकते हैं.
पत्थर उत्खनन पर लगे रोक
धरहरा पंचायत के माताडीह पंचायत निवासी प्रदीप कुमार ने आयुक्त से फरियाद लगाया कि क्षेत्र में माफिया द्वारा अवैध पत्थर उत्खनन किया जा रहा है. जिससे क्षेत्र के प्राकृतिक संपदा का दोहन हो रहा है. उन्होंने बताया कि इस बात की जानकारी जिलाधिकारी व स्थानीय थाना पुलिस को भी दी गयी है. किंतु आजतक अवैध पत्थर उत्खनन जारी है.