प्रतिनिधि, मुंगेर वासुदेवपुर थाना क्षेत्र में इन दिनों जुआ का धंधा परवान पर है. इस जूए के धंधे में जहां कई घर उजड़ रहे हैं. वहीं सूद के कारोबारी की चांदी कट रही है. इस धंधे को पुलिस का भी संरक्षण प्राप्त है तभी तो धड़ल्ले से जूए का धंधा फल-फूल रहा है. बताया जाता है कि नयागांव, रायसर, माधोपुर, रेलवे फिल्ड, चंडी स्थान दियारा, 2 नंबर गुमटी, वासुदेवपुर, दलहट्टा सहित आधे दर्जन स्थानों पर जूए का धंधा बेरोक-टोक जारी है. इस धंधे में रिक्शा चालक एवं मजदूर वर्ग के लोग जुड़े हुए हैं. इतना ही नहीं आइटीसी के वर्कर भी जुआ खेलने में भिड़े हुए हैं. जुआ का धंधा दबंग लोग पुलिस की मिलीभगत से कर रहे हैं. बताया जाता है कि रोजाना लाखों का खेल होता है और कई घर रोजाना उजड़ रहे हैं. जूए के धंधे पर पैसे लगाने वाले भी सूदखोर रहते हैं जो मजदूर क्लास के लोगों को सूद पर रुपये देकर जुआ खिलवाते हैं. कहा जाता है 10 रुपये सैकड़ा की दर से जुआरियों को राशि मुहैया करायी जाती है. 100 रुपये पर रोजाना 10 रुपये सूद लिया जाता है. जिसमें जुआ खेलने वाले वाले बरबाद हो रहे हैं. जूए के धंधे में बालक भी जुड़ कर बरबाद हो रहे हैं. लेकिन इस जूए के धंधे में वासुदेवपुर थाना पुलिस पूरी तरह विफल है. वासुदेवपुर ओपी प्रभारी राजीव रंजन श्रीवास्तव ने बताया कि यदि जुआ खेलते कोई भी पकड़ाता है तो उस पर कार्रवाई की जायेगी.
BREAKING NEWS
धड़ल्ले से चल रहा जूए का धंधा
प्रतिनिधि, मुंगेर वासुदेवपुर थाना क्षेत्र में इन दिनों जुआ का धंधा परवान पर है. इस जूए के धंधे में जहां कई घर उजड़ रहे हैं. वहीं सूद के कारोबारी की चांदी कट रही है. इस धंधे को पुलिस का भी संरक्षण प्राप्त है तभी तो धड़ल्ले से जूए का धंधा फल-फूल रहा है. बताया जाता […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement