21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गृहरक्षकों ने किया एसपी कार्यालय का घेराव

सरकार के खिलाफ गृहरक्षकों ने की नारेबाजी फोटो संख्या : 3फोटो कैप्सन : पुलिस अधीक्षक कार्यालय का घेराव करते गृहरक्षक प्रतिनिधि, मुंगेरबिहार रक्षा वाहिनी स्वयंसेवक संघ के बैनर तले हड़ताली गृहरक्षकों ने 14 वें दिन पुलिस अधीक्षक कार्यालय का घेराव किया. घेराव का नेतृत्व जिलाध्यक्ष दिवाकर कुमार ने की. घेराव से पूर्व गृहरक्षकों ने विशाल […]

सरकार के खिलाफ गृहरक्षकों ने की नारेबाजी फोटो संख्या : 3फोटो कैप्सन : पुलिस अधीक्षक कार्यालय का घेराव करते गृहरक्षक प्रतिनिधि, मुंगेरबिहार रक्षा वाहिनी स्वयंसेवक संघ के बैनर तले हड़ताली गृहरक्षकों ने 14 वें दिन पुलिस अधीक्षक कार्यालय का घेराव किया. घेराव का नेतृत्व जिलाध्यक्ष दिवाकर कुमार ने की. घेराव से पूर्व गृहरक्षकों ने विशाल जुलूस निकाला जो शहर भ्रमण करते हुए किला परिसर पहुंचा और पुलिस अधीक्षक कार्यालय का घेराव किया. प्रदर्शन कर रहे गृहरक्षकों ने बिहार सरकार होश में आओ, गृहरक्षकों का अपमान करना बंद करो, उचित मेहनत का उचित वेतन दो, हमारी मांगों को पूरा करो के नारे लगा रहे थे. वक्ताओं ने कहा कि सरकार गृहरक्षकों के मांगों के प्रति गंभीर नहीं है. विधि व्यवस्था संधारण में हमेशा गृहरक्षकों लगाया जाता है. लेकिन समान काम के समान वेतन गृहरक्षकों को नहीं दिया जाता है. इतना ही नहीं एक जगह पर गृहरक्षक व बिहार पुलिस एवं बीएमपी के जवान कार्य करते है. उस दौरान अगर जिला बल व बीएमपी जवान की मौत होती है तो सरकार उन्हें मुआवजा देती है. लेकिन गृहरक्षकों को मुआवजा देने की योजना अबतक सरकार नहीं बनायी है. गृहरक्षक सरकार की गलत नीति की मार झेल रही है. जब तक हमारी मांगों को पूरा नहीं किया जाता है तब तक हमारा आंदोलन जारी रहेगा. मौके पर दशरथ यादव, सरोज यादव, रंजीत कुमार, श्रीकांत सिंह, शांति देवी, विजय कुमार मंडल, राजेश्वरी देवी, निर्मला देवी, मंजू देवी, हेमलता देवी, वकील प्रसाद यादव आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें