फोटो संख्या : 18फोटो कैप्सन : आग में जला घर प्रतिनिधि, बरियारपुर बरियारपुर थाना क्षेत्र के कल्याण टोला पंचायत अंतर्गत शकहरा टोला में बुधवार के अहले सुबह चार बजे डिबिया से लगी आग से दो घर जल कर राख हो गये. इसमें हजारों की संपत्ति जल गयी. ग्रामीणों के अथक प्रयास से आग पर काबू पाया गया. प्राप्त समाचार के अनुसार ढिबरी से आग लगने के कारण गणपत मंडल व उचित मंडल का घर जल कर राख हो गया. घर में रखे अनाज, कागजात, सर्टिफिकेट, बरतन, कपड़े सभी कुछ जल गया. पीडि़त परिवार गरीब है और मजदूरी कर भरण-पोषण करते है. अब इन परिवारों के समझ रोजी-रोटी की समस्या उत्पन्न हो गयी है. जबकि इस चिलचिलाती धूप में वे परिवार खुले आसमान के नीचे रहने को विवश है. पंचायत के मुखिया पदमजा शर्मा व पंसस राजेश कुमार ने बताया कि आग से लगभग तन लाख रुपये की क्षति का अनुमान है. सीआइ रामशरण रजक ने बताया कि पीडि़त परिवार को जो सरकारी राहत का प्रावधान है. सभी कुछ अविलंब राहत उपलब्ध कराया जायेगा.
ढिबरी से लगी आग, दो घर खाक
फोटो संख्या : 18फोटो कैप्सन : आग में जला घर प्रतिनिधि, बरियारपुर बरियारपुर थाना क्षेत्र के कल्याण टोला पंचायत अंतर्गत शकहरा टोला में बुधवार के अहले सुबह चार बजे डिबिया से लगी आग से दो घर जल कर राख हो गये. इसमें हजारों की संपत्ति जल गयी. ग्रामीणों के अथक प्रयास से आग पर काबू […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement