36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

किसानों को शीघ्र दें फसल क्षति का मुआवजा

फोटो संख्या : 10फोटो कैप्सन : संबोधित करते जिलाधिकारी अमरेंद्र प्रसाद सिंह प्रतिनिधि , मुंगेरजिला पदाधिकारी अमरेंद्र प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में मंगलवार को समाहरणालय में कृषि टास्क फोर्स की बैठक हुई. जिसमें किसानों को शीघ्र फसल क्षति का मुआवजा देने के निर्देश दिये गये. बैठक में जिला कृषि पदाधिकारी कृष्ण कुमार वर्मा, जिला उद्यान […]

फोटो संख्या : 10फोटो कैप्सन : संबोधित करते जिलाधिकारी अमरेंद्र प्रसाद सिंह प्रतिनिधि , मुंगेरजिला पदाधिकारी अमरेंद्र प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में मंगलवार को समाहरणालय में कृषि टास्क फोर्स की बैठक हुई. जिसमें किसानों को शीघ्र फसल क्षति का मुआवजा देने के निर्देश दिये गये. बैठक में जिला कृषि पदाधिकारी कृष्ण कुमार वर्मा, जिला उद्यान पदाधिकारी अशोक कुमार एवं कार्यपालक अभियंता नलकूप सहित अन्य मुख्य रूप से मौजूद थे. जिलाधिकारी ने फसल क्षति आकलन की विस्तृत जानकारी प्राप्त करते हुए कहा कि अन्य जिले की अपेक्षा मुंगेर जिले ने बेहतर प्रगति की है. किंतु अबतक सभी पीडि़त किसानों को फसल क्षति का मुआवजा नहीं मिल पाना दुर्भाग्यपूर्ण है. उन्होंने उपस्थित विभिन्न प्रखंडों के कृषि पदाधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि दो दिन के भीतर बचे हुए किसानों को फसल क्षति का मुआवजा हर हाल में उपलब्ध करा दें. उन्होंने आगामी श्रावणी मेले की तैयारी को लेकर संबंधित पदाधिकारियों को भी आगाह किया कि कांवरिया पथों के किनारे नहरों की सफाई आरंभ कर दिया जाय. साथ ही पथ में नलकूपों व पेयजल की व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए उन्होंने पीएचइडी विभाग को भी आवश्यक दिशा निर्देश दिया. वहीं जिला कृषि पदाधिकारी ने विभिन्न प्रखंडों के कृषि पदाधिकारी को आश्वस्त करते हुए कहा कि जिन्हें और भी राशि की आवश्यकता होगी उन्हें राशि उपलब्ध करा दिया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें