मुंगेर : मोटर साइकिल चोर गिरोह के दो सदस्यों को कोतवाली पुलिस ने रविवार को किला परिसर स्थित पोलो ग्राउंड से गिरफ्तार किया. दोनों युवक कटिहार जिले के कोढ़ा थाना क्षेत्र के नयाटोला जुड़ावगंज का रहने वाला बताया जाता है. पुलिस ने इन युवकों के पास से मोटर साइकिल का नौ चाबी सहित मास्टर की भी बरामद की है.
माना जा रहा है कि इन्हीं आपराधिक गिरोह द्वारा मुंगेर जिले में मोटर साइकिल चोरी की घटना को अंजाम दिया जाता रहा है. कोतवाली थाना के अवर निरीक्षक मनीष कुमार ने बताया कि संदेह के आधार पर दो युवकों को पोलो ग्राउंड से पकड़ा गया. पूछताछ के दौरान इन लोगों का बयान संदेहास्पद पाया गया और दोनों को हिरासत में ले लिया गया.
जिसके पास से नौ मोटर साइकिल के अलग-अलग चाबी के साथ ही कई आपत्तिजनक समान बरामद किये गये. इन युवकों से पुलिस गहन पूछताछ कर रही है. मनीष कुमार ने बताया कि पकड़ा गया युवक गुड्डु कुमार पिता महेश यादव एवं विशाल कुमार पिता सुखदेव यादव को गिरफ्तार कर लिया गया है.