27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मनायी कवि गुरु रवींद्र नाथ ठाकुर की जयंती

मुंगेर: उद्यन परिषद के प्रांगण में कवि गुरु रविंद्र नाथ टैगोर की 155 वीं जयंती मनायी गयी. उपस्थित लोगों ने उनके तैल चित्र पर माल्यार्पण किया. तत्पश्चात रविंद्र संगीत की प्रस्तुति के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया. वक्ताओं ने कहा कि रविंद्र नाथ ठाकुर का मुंगेर से भी संबंध रहा है. उन्होंने प्रसिद्ध तीर्थ […]

मुंगेर: उद्यन परिषद के प्रांगण में कवि गुरु रविंद्र नाथ टैगोर की 155 वीं जयंती मनायी गयी. उपस्थित लोगों ने उनके तैल चित्र पर माल्यार्पण किया. तत्पश्चात रविंद्र संगीत की प्रस्तुति के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया. वक्ताओं ने कहा कि रविंद्र नाथ ठाकुर का मुंगेर से भी संबंध रहा है.

उन्होंने प्रसिद्ध तीर्थ स्थल पीर पहाड़ पर विश्व की प्रसिद्ध पुस्तक गीतांजलि के कुछ छंद की रचना की थी जो यह साबित करता है कि उनका लगाव मुंगेर से था. परिषद के अध्यक्ष जेपी पाल, सचिव तापोस मोइत्र ने कहा कि उद्यन परिषद सौ वर्षो से अधिक पुराना सांस्कृतिक मंच है. जिसका नामाकरण कवि गुरु रविंद्र नाथ ठाकुर के नाम से करने का निर्णय लिया गया है.

साथ ही सांस्कृतिक मंच के जीर्णोद्धार के लिए स्थानीय प्रशासन एवं सरकार से मिल कर प्रस्ताव दिया जायेगा. मौके पर मुकुल चक्रवर्ती, अशोक सिन्हा, सुमित, शंकर दत्ता, सुभाषीन मुखर्जी, अशोक कुमार भट्टाचार्य, अभिजीत चटर्जी, सुधी दत्ता, प्रतिम मैत्र, डालीम गांगुली सहित अन्य मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें