मुंगेर भारत निर्वाचन आयोग ने बिहार विधान सभा चुनाव की तैयारी प्रारंभ कर दी है. आयोग के अधिकारियों ने बुधवार को वीडियो कॉफ्रेसिंग के माध्यम से चुनाव तैयारियों का जायजा लिया. भारत निर्वाचन आयोग की ओर से वरीय अधिकारी उमेश प्रसाद, बिहार के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अजय नायक एवं अन्य अधिकारी शामिल थे.
आयोग के अधिकारियों ने मुंगेर के जिला पदाधिकारी सह निर्वाची पदाधिकारी अमरेंद्र प्रसाद सिंह से जहां तैयारियों का जायजा लिया. वहीं पुलिस अधीक्षक वरुण कुमार सिन्हा से चुनाव के दौरान सुरक्षा व्यवस्था के संदर्भ में विस्तृत जानकारी प्राप्त की.
आयोग के अधिकारियों ने कहा कि मतदाता सूची में नाम शामिल करने एवं अधिक से अधिक से अधिक मतदाताओं को फोटो युक्त मतदाता पहचान पत्र उपलब्ध कराने की दिशा में कार्रवाई की जाय. मौके पर एसडीओ डॉ कुंदन कुमार मुख्य रुप से शामिल थे.