प्रतिनिधि , संग्रामपुर प्रखंड के नक्सल प्रभावित पंचायत कटियारी के पतघाघर गांव में स्थित अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्र का लाभ जनता को नहीं मिल रहा है. जिससे जनता में काफी आक्रोश व्याप्त है. स्वास्थ्य केंद्र पर एक आयुष चिकित्सक डॉ फैयाज अहमद फैजी तथा एक एएनएम सुधा कुमारी नियुक्त हैं जबकि यहां 2 चिकित्सक एवं 2 नर्स की आवश्यकता है. दिन में तो अस्पताल में चिकित्सक उपलब्ध रहते हैं परंतु रात में अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्र में ताला लग जाता है. ऐसे में इस क्षेत्र के लोगों को 8 किलो मीटर दूर संग्रामपुर जाकर इलाज कराना पड़ता है.कहती हैं मुखिया कटियारी पंचायत की मुखिया सुशीला देवी ने बताया कि अक्सर महिलाएं जो प्रसव व अन्य कार्य के लिए अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्र पतघाघर जाती है. वहां एएनएम के नहीं रहने के कारण डॉक्टर को बिना दिखाये लौट आती है. यह पंचायत जंगली एवं आदिवासी बाहुल्य है. लोग पढ़े लिखे नहीं है. ऐसे में नीम हकीमों की ठगी के साथ-साथ जान गंवा बैठते है. मुखिया ने बताया कि पिछले 5 दिनों से अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्र पतघाघर में एक भी नर्स नहीं है. कहते हैं चिकित्सा पदाधिकारी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ गौतम कुमार साह ने बताया कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में 8 की जगह मात्र 3 चिकित्सक हैं. कभी-कभी तो लगातार 72 घंटे डयूटी एक चिकित्सक को करनी पड़ती है. अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्र पतघाघर की एएनएम सुधा कुमारी छुट्टी में है. उनके छुट्टी की स्वीकृति के पूर्व डॉ फैजी को एएनएम के संदर्भ में बताना चाहिए.
BREAKING NEWS
जनता को नहीं मिल रहा अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्र का लाभ
प्रतिनिधि , संग्रामपुर प्रखंड के नक्सल प्रभावित पंचायत कटियारी के पतघाघर गांव में स्थित अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्र का लाभ जनता को नहीं मिल रहा है. जिससे जनता में काफी आक्रोश व्याप्त है. स्वास्थ्य केंद्र पर एक आयुष चिकित्सक डॉ फैयाज अहमद फैजी तथा एक एएनएम सुधा कुमारी नियुक्त हैं जबकि यहां 2 चिकित्सक एवं 2 […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement