जमालपुर : प्रसिद्ध सत्संगी व पुलिस अवर निरीक्षक मोहन लाल मंडल के प्रथम पुण्यतिथि पर ठाकुरबाड़ी रोड स्थित उनके निवास पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया. अध्यक्षता संतमत सत्संग आश्रम नयागांव के उपाध्यक्ष आनंदी मंडल ने की. उन्होंने कहा कि मोहन लाल अवर निरीक्षक के पद पर रहते हुए भी संतमत के प्रति समर्पित थे.
महात्मा शीलनिधि बाबा ने उन्हें कर्मठ पुलिस अधिकारी और सफल कर्मयोगी बताया. प्रचार मंत्री राजन कुमार चौरसिया ने कहा कि साधारण जिंदगी जीते हुए भी अपने आचरण से वे असाधारण थे. मौके पर इंद्रदेव मंडल, मदन लाल मंडल, मिथिलेश चौरसिया, विकास, पवन, रेखा, सुनीता, सुलोचना मुख्य रूप से उपस्थित थे.