36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महर्षि मेंहीं के 131 वीं जयंती पर विभिन्न कार्यक्रमों के आयोजन

जमालपुर : जमालपुर के विभिन्न संत मत आश्रमों में रविवार को सद गुरु महर्षि मेंहीं की 131 वीं जयंती समारोहपूर्वक मनाई गई. नयागांव, मुगरौड़ा, लक्ष्मणपुर, ब्रह्मस्थान, छोटी केशोपुर तथा फरीदपुर स्थित आश्रम में दिन भर कार्यक्रमों का दौर चलता रहा. मुख्य कार्यक्रम जिला का केंद्र आश्रम नयागांव में आयोजित हुआ. जहां प्रात: तड़के प्रभातफेरी के […]

जमालपुर : जमालपुर के विभिन्न संत मत आश्रमों में रविवार को सद गुरु महर्षि मेंहीं की 131 वीं जयंती समारोहपूर्वक मनाई गई. नयागांव, मुगरौड़ा, लक्ष्मणपुर, ब्रह्मस्थान, छोटी केशोपुर तथा फरीदपुर स्थित आश्रम में दिन भर कार्यक्रमों का दौर चलता रहा. मुख्य कार्यक्रम जिला का केंद्र आश्रम नयागांव में आयोजित हुआ. जहां प्रात: तड़के प्रभातफेरी के साथ ही समारोह की शुरुआत हुई. इसके बाद पुष्पांजलि, स्तुति प्रार्थना, ग्रंथपाठ, भजन कीर्तन, सामूहिक भंडारा तथा सत्संग का आयोजन किया गया. प्रभातफेरी में गुरु महाराज के भव्य जस्वीर को सजाधजा कर बाजे-गाजे के साथ शहर भ्रमण किया गया. इस बीच सत्संगी गुरु महाराज जय के नारे लगा रहे थे.

प्रभातफेरी आश्रम से निकल कर नयागांव, मुगरौड़ा, आशिकपुर, दौलतपुर, मुंगेर रोड, जुबलीवेल होते हुए वाचस आश्रम पहुंचा. इसका नेतृत्व नरेंद्र बाबा कर रहे थे. सत्संग सभा में आयोजित सत्संग की अध्यक्षता संरक्षक विंदेश्वरी प्रसाद अधिवक्ता ने की. वक्ताओं ने कहा कि महर्षि मेंहिं बीसवीं सदी के महान संत थे जिन्होंने ज्ञानयोग युक्त ईश्वर भक्ति का प्रचार किया. वे सर्व धर्म समन्वय के महान समर्थक थे. उनका उपदेश आज भी प्रासंगिक है.

प्रचार मंत्री राजन चौरसिया ने कहा कि गुरु महाराज ने हजारों सत्संग आश्रम की स्थापना की और लाखों भक्तों को भिक्षा देकर संतमत से जोड़ा. संचालन सचिव शिव नारायण मंडल ने किया. मौके पर आनंदी मंडल, रामप्रीत तांती, विमल मोदी, प्रमोद यादव, डॉ सुबोध शर्मा, सदानंद तूरी, भोला मंडल, अभिमन्यु साह, सुशीला, निर्मला मुख्य रूप से मौजूद थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें