जमालपुर : जमालपुर के फुटपाथ विक्रेताओं की आमसभा में रविवार को टाउन लेवल कमेटी का गठन किया गया. भारती आर्य उच्च विद्यालय में आयोजित सभा की अध्यक्षता फुटकर विक्रेता गंगा रजक ने की. मुख्य अतिथि के रूप में चैंबर अध्यक्ष वासुदेव पुरी तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में मजदूर नेता इंद्रदेव दास, समाजसेवी मुरारी प्रसाद तथा संजीव कुमार मिश्रा उपस्थित थे.
सर्वसम्मति से चारों मार्केट कमेटी को मिला कर एक टाउन लेवल फेडरेशन का गठन किया गया. जिसका अध्यक्ष गंगा रजक, उपाध्यक्ष मो. सैफी, सचिव जितेंद्र कुमार, उपसचिव सचिन कुमार तथा कोषाध्यक्ष दीपक वर्णवाल को मनोनीत किया गया. इसके साथ ही 16 सदस्यीय कमेटी में शंभु साव, कौशल्या देवी, क्रांति देवी, धीरज कुमार, दीपक, किशन, राजेंद्र साव, शशि, ललित दास, अनुप शर्मा, ठाकुर मंडल, कृष्णा नंद साव, भुखनी देवी, महेश कुमार, धु्रव नायक तथा गणेश मंडल को शामिल किया गया है. संचालन करते हुए प्रशिक्षण समन्वयक विजय सिंह ने कहा कि इसी फेडरेशन से 9 सदस्यों को टाऊन वेडिंग कमेटी में सदस्य बनाये जायेंगे.इस कमेटी का अध्यक्ष कार्यपालक पदाधिकारी होंगे जबकि फुटकर विक्रेता के सभी स्टेक होल्डर इसके सदस्य होंगे.