फोटो संख्या : 5 फोटो कैप्सन : पत्रकारों से बात करते बांका के सांसद जयप्रकाश नारायण यादव प्रतिनिधि , मुंगेर कौशल विकास योजना एक ऐसी योजना है जो बेरोजगारी दूर करने के साथ अर्थ व्यवस्था को मजबूत बनाती है. यह योजना बिहार जैसे राज्य के लिए सार्थक है. लेकिन केंद्र की मोदी सरकार ने कौशल विकास योजना में जिन 28 राज्यों को शामिल किया है उसमें बिहार नहीं है. ये बातें बांका के सांसद सह पूर्व केंद्रीय मंत्री जयप्रकाश नारायण यादव ने गुरुवार को मुंगेर में पत्रकारों से बात करते हुए कही. उन्होंने कहा कि कौशल विकास योजना को लागू करने वाले समिति में बिहार के सांसद राजीव प्रताप रूढ़ी है. लेकिन उन्होंने एक साजिश के तहत इस योजना के लाभ से बिहार को वंचित कर दिया. जिसके लिए लड़ाई लड़ी जायेगी. केंद्र सरकार के मंत्री व उनके दल के नेताओं ने चुनाव के समय जनता से 284 वायदा किये थे. लेकिन एक वर्ष बाद भी एक वायदे पूरा नहीं हुए. केंद्र सरकार जनता से किये गये वायदों से यू र्टन ले लिया. उन्होंने कहा कि बिहार में पहले आयी प्राकृतिक आपदा से रबी फसल को काफी नुकसान हुआ. पूर्व बिहार में फसलों की अधिक क्षति हुई है. देश के किसान अचानक आयी बारिश, आंधी और ओला वृष्टि से तबाह हैं. उन्होंने प्राकृतिक आपदा को राष्ट्रीय आपदा घोषित करने की मांग की और बिहार को विशेष पैकेज देने की बात कही. उन्होंने कहा कि वे संसद में मुंगेर में रेल नीर बनाने के लिए कारखाना खोलने का मुद्दा उठाया है. मौके पर जदयू जिलाध्यक्ष जियाउर रहमान, राजद जिलाध्यक्ष प्रमोद यादव, राजद के प्रदेश सचिव अरविंद चौरसिया सहित अन्य मौजूद थे.
BREAKING NEWS
षड़यंत्र के तहत कौशल विकास योजना में शामिल नहीं हुआ बिहार : जयप्रकाश
फोटो संख्या : 5 फोटो कैप्सन : पत्रकारों से बात करते बांका के सांसद जयप्रकाश नारायण यादव प्रतिनिधि , मुंगेर कौशल विकास योजना एक ऐसी योजना है जो बेरोजगारी दूर करने के साथ अर्थ व्यवस्था को मजबूत बनाती है. यह योजना बिहार जैसे राज्य के लिए सार्थक है. लेकिन केंद्र की मोदी सरकार ने कौशल […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement