21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भूकंप से दर्जन भर मकान हुए ध्वस्त, सैकड़ों भवन में दरार

फोटो संख्या : फोटो कैप्सन : प्रतिनिधि, मुंगेर भूकंप के झटकों से मुंगेर जिले में जहां दर्जन भर मकान ध्वस्त व क्षतिग्रस्त हो गये. वहीं सैकड़ों मकानों में दरारें आ गयी. सरकारी कार्यालयों एवं भवन भी क्षतिग्रस्त हुए हैं. मुंगेर में लाल दरवाजा, पूरबसराय, गुलजार पोखर, श्रवण बाजार, तोपखाना बाजार, संदलपुर, दिलावरपुर क्षेत्र में कई […]

फोटो संख्या : फोटो कैप्सन : प्रतिनिधि, मुंगेर भूकंप के झटकों से मुंगेर जिले में जहां दर्जन भर मकान ध्वस्त व क्षतिग्रस्त हो गये. वहीं सैकड़ों मकानों में दरारें आ गयी. सरकारी कार्यालयों एवं भवन भी क्षतिग्रस्त हुए हैं. मुंगेर में लाल दरवाजा, पूरबसराय, गुलजार पोखर, श्रवण बाजार, तोपखाना बाजार, संदलपुर, दिलावरपुर क्षेत्र में कई मकान आंशिक रूप से जहां क्षतिग्रस्त हो गये. वहीं कई मकानों की दीवारें तो कई के छज्जे गिर गये. क्षतिग्रस्त हुए मकान * श्रवण बाजार के सरफीन बानो के मकान बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है. * श्रवण बाजार के नाज बानो का छज्जा गिर गया. * अंबे चौक स्थित एक खपरैल मकान का दीवार गिर गया. जिसके कारण खपरैल घर भी क्षतिग्रस्त हो गया. * पूरबसराय में जदयू के जिला प्रवक्ता मनोरंजन मजूमदार का छत गिर कर क्षतिग्रस्त हो गया. * तोपखाना बाजार में भरत सागर के मकान का छत का निचला भाग गिर कर क्षतिग्रस्त हो गया. * श्रवण बाजार में रहमत अली का मकान क्षतिग्रस्त हो गया. * श्रवण बाजार में जगन्नाथ प्रसाद के मकान का दीवार टूट कर गिर गया. * टेटियाबंबर के तुलसीपुर में गोरे लाल मंडल का खपरैल मकान क्षतिग्रस्त हो गया. * टेटियाबंबर बेलहातोड़ में सुमा देवी का आशियाना उजड़ गया. * गंगटा के लोढि़या गांव में कपिलदेव यादव का क्षतिग्रस्त मकान ध्वस्त हो गया. * संदलपुर के नंदकिशोर यादव एवं प्रकाश यादव का खपरैल मकान गिर गया. * गुलजार पोखर के सदरुन बेगम का मकान क्षतिग्रस्त हो गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें