22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कॉलेज परिसर में लगाये गये 40 फलदार व छायादार पाैधे

जमालपुर कॉलेज जमालपुर के परिसर में बुधवार को एनएसएस इकाई द्वारा 'एक पेड़ मां के नाम' कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

प्रतिनिधि, मुंगेर. जमालपुर कॉलेज जमालपुर के परिसर में बुधवार को एनएसएस इकाई द्वारा ”एक पेड़ मां के नाम” कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जहां कॉलेज के शिक्षकों और छात्र-छात्राओं ने 40 फलदार और छायादार पौधे लगाया. कार्यक्रम का उद्घाटन प्रभारी प्राचार्य डॉ अशोक कुमार पोद्दार ने सभी छात्रों को एक-एक पौधे देकर किया. संचालन एनएसएस के प्रोग्राम ऑफिसर डॉ चंदन कुमार ने किया. एनएसएस इकाई के सभी छात्र-छात्रा ने परिसर में खाली जगह को ध्यान में रखकर फलदार पौधे लगाए. एनएसएस प्रोग्राम ऑफिसर ने बताया कि यह कार्यक्रम मुंगेर विश्वविद्यालय द्वारा निर्देशित था. जिसकी तस्वीर भारत सरकार के माई भारत पोर्टल पर भी अपलोड करने का आदेश दिया गया था. विश्वविद्यालय के एनएसएस प्रभाग द्वारा सभी फलदार पौधे उपलब्ध कराये गये थे. उन्होंने बताया कि इस माह एनएसएस की ओर से करीब 80 पौधे परिसर में लगाये गये हैं. प्राचार्य ने कहा कि मां के प्रति हमारे मन में जितना भाव और आदर होता है, उतना ही आदर अगर प्रकृति मां के प्रति जग जाए तो पर्यावरण संकट दूर हो जायेगा. इसीलिए इस कार्यक्रम का नाम ”एक पेड़ मां के नाम रखा गया है. कार्यक्रम में कुणाल, अजहर, रंजन, राजन, प्रीति, अभिषेक, नव्या, मीमांसा, रोशनी, अनामिका, अमिता, राज, शेखर, रजनी, निशा, निभा, संतोष, हर्षिता, नीरज, हेमंत आदि छात्रों ने अपनी मां के नाम कैंपस में पेड़ लगाया और उसकी रक्षा करने का भी संकल्प लिया. मौके पर डॉ अजय कुमार प्रभाकर, डॉ ओम प्रकाश, डॉ विनोद रंजन, डॉ नेहा कुमारी, डॉ अभिलाषा कुमारी, डॉ चन्दा कुमारी, डॉ रिंकू राय, डॉ प्रेमनाथ आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें