प्रतिनिधि : मुंगेर सदरसदर प्रखंड के महुली पंचायत स्थित ग्राम कचहरी में रविवार को जलजमाव के मुद्दे को लेकर बैठक का आयोजन किया गया. उसकी अध्यक्षता सरपंच श्यामा देवी ने की. बैठक के दौरान गांव के विभिन्न पथों एवं गलियों में होने वाले जलजमाव को लेकर स्थानीय जन प्रतिनिधियों एवं ग्रामीणों ने अपनी अपनी बातें रखी.सरपंच ने बताया कि गांव की जो मुख्य सड़क है, वह हल्की सी बारिश में ही जलमग्न हो जाती है. उन्होंने बताया कि बारिश के पानी के कारण वहां जल जमाव से विभिन्न प्रकार की बीमारियां मंडराने लगती है. इतना ही नहीं स्कूली बच्चों को विद्यालय जाने के दौरान खासे परेशानियों का सामना करना पड़ता है. उन्होंने बताया कि यह समस्या वर्ष 2013 के दौरान आई बाढ़ के समय से ही व्याप्त है. तब से अब तक जिले के एक भी पदाधिकारी ऐसे नहीं बचे हैं, जिन्हें इस समस्या से रूबरू नहीं कराया गया हो. इतना ही नहीं समय समय पर स्थानीय विधायक सहित अन्य जन प्रतिनिधियों को भी इस समस्या के बारे में बता कर लोगों को इससे निजात दिलाने की मांग की जाती रही है. परंतु क्षेत्र के ग्रामवासियों का यह दुर्भाग्य ही है कि अब तक किसी भी स्तर से सड़क की मरम्मती को ले कर कोई पहल नहीं की गई है. जिसके कारण क्षेत्रवासियों को इसका खामियाजा प्रतिदिन भुगतना पड़ रहा है. बैठक में उपस्थित लोगों ने एक स्वर में कहा कि यदि बरसात के पूर्व सड़क की मरम्मती कर जल जमाव की स्थिति से निजात नहीं दिलाया गया तो ग्रामवासी आंदोलन पर बाध्य हो जायेंगे. मौके पर उप सरपंच बबिता देवी, रवींद्र यादव,उच मुखिया अशोक शर्मा, ज्योति कुमार, रघुनंदन पटेल, बीको महतो, ऊषा देवी सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे.
BREAKING NEWS
जलजमाव के मुद्दे को लेकर ग्राम कचहरी हुई गोलबंद
प्रतिनिधि : मुंगेर सदरसदर प्रखंड के महुली पंचायत स्थित ग्राम कचहरी में रविवार को जलजमाव के मुद्दे को लेकर बैठक का आयोजन किया गया. उसकी अध्यक्षता सरपंच श्यामा देवी ने की. बैठक के दौरान गांव के विभिन्न पथों एवं गलियों में होने वाले जलजमाव को लेकर स्थानीय जन प्रतिनिधियों एवं ग्रामीणों ने अपनी अपनी बातें […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement