मुंगेर: जिला एथलेटिक्स संघ की ओर से शनिवार को पोलो मैदान में दौड़ प्रतियोगिता सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन एथलेटिक्स संघ के अध्यक्ष सुबोध वर्मा, उपमहापौर बेबी चंकी, जिला मास्टर्स एथलेटिक्स संघ के सचिव अशोक कुमार, पूर्व इंस्पेक्टर कैलाश चौधरी, प्रो रीता महतो ने संयुक्त रुप से हरी झंडी दिखा कर किया.
1500 मीटर पुरुष वर्ग में फरदा के प्रभात कुमार ने प्रथम, हेरुदियारा के राजन कुमार द्वितीय, धरहरा के कुंदन कुमार तृतीय स्थान प्राप्त किया. जबकि 1000 मीटर महिला वर्ग की दौड़ में धरहरा की चंदा कुमारी प्रथम, मुंगेर की अंजू कुमारी द्वितीय, शंकरपुर की तनूजा कुमारी तृतीय स्थान पर रही. अतिथियों द्वारा सभी खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया गया.
जबकि शंकर स्र्पोटिंग क्लब धरहरा के कोच अरविंद कुमार को सम्मानित किया गया. उन एथलेटिक्स खिलाड़ियों को भी सम्मानित किया गया जिन्होंने 16 से 18 अप्रैल 2015 को गोवा में हो रही राष्ट्रीय युवा एथलेटिक्स प्रतियोगिता में भाग लेंगे. जिसमें श्वेता माधवी आनंद, प्रीति कुमार, मुस्कान, चंदा, निशा कुमारी, टीम मैनेजर बेबी चंकी, टीम कोच राजकुमार सिंह को भी सम्मानित किया गया.