नीचे पानी, ऊपर पानी कैसे कटे बाढ़ पीडि़तों की जिंदगानी
बरियारपुर: बाढ़ की स्थिति विकराल होती जा रही है. बुधवार को बाढ़ का पानी बरियारपुर-भागलपुर मुख्य मार्ग राष्ट्रीय उच्च पथ 80 पर कल्याणपुर के समीप सड़क पर बहने लगा है. अगर बाढ़ के रफ्तार पर ब्रेक नहीं लगा तो एनएच बुरी तरह प्रभावित हो जायेगी और कभी भी सड़क संपर्क भंग हो सकता है.
गंगा में उफान है और बाढ़ का पानी लोगों के लिए विकराल होता जा रहा है. जानकारी के अनुसार बरियापुर – खड़गपुर मुख्य मार्ग में भी सड़कों पर पानी आ गया है. जबकि एनएच पर बाढ़ का पानी चढ़ने से लोग काफी भयभीत हंै. बाढ़ का पानी अब नदी-नालों, गांव को लागते हुए सड़क तक पहुंच गयी है.
नीचे पानी, ऊपर पानी
बरियारपुर प्रखंड के लोग एक ओर जहां बाढ़ से परेशान हंै. वहीं बारिश के कारण उनका जीना दूभर हो गया है. बाढ़ के कारण लोग ऊंचे स्थानों पर शरण लिये हुए हंै. सैकड़ों गरीब परिवार सड़क किनारे डेरा डाले हुए है. प्लास्टिक से बने झोपड़ी अब वर्षा को सहने में अक्षम साबित हो रही है. तेज हवा में प्लास्टिक उड़ने लगती है. इस कारण लोग बरसात से बचने के लिए प्लास्टिक को ऊपर से ओढ़ कर बरसात से अपनी रक्षा कर रहे हैं. बाढ़ प्रभावित लोगों का कहना है कि एक तो बाढ़ के कारण हमलोग घर-बार छोड़ कर बच्चों एवं मवेशियों के साथ सड़क किनारे शरण लिये हुए है. वहीं दूसरी ओर अब इंद्र देवता के कोपभाजन का शिकार होना पड़ रहा है. नीचे पानी, ऊपर पानी यह तो भगवान का हमलोगों के साथ क्रूर मजाक है.