36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ट्रैक्टर-बोलेरो की भिड़ंत में तीन युवक घायल, एक रेफर

फोटो संख्या : 4फोटो कैप्सन : क्षतिग्रस्त बोलेरो प्रतिनिधि , संग्रामपुर सुल्तानगंज-देवघर मुख्य मार्ग रामपुर नहर मोड़ के समीप सोमवार की देर रात एक बोलेरो व ट्रैक्टर की आमने-सामने भिड़ंत हो गयी. जिसमें बोलेरो पर सवार तीन व्यक्ति बुरी तरह घायल हो गये. जिसे स्थानीय लोगों ने घायलों को इलाज के लिए संग्रामपुर प्राथमिक स्वास्थ्य […]

फोटो संख्या : 4फोटो कैप्सन : क्षतिग्रस्त बोलेरो प्रतिनिधि , संग्रामपुर सुल्तानगंज-देवघर मुख्य मार्ग रामपुर नहर मोड़ के समीप सोमवार की देर रात एक बोलेरो व ट्रैक्टर की आमने-सामने भिड़ंत हो गयी. जिसमें बोलेरो पर सवार तीन व्यक्ति बुरी तरह घायल हो गये. जिसे स्थानीय लोगों ने घायलों को इलाज के लिए संग्रामपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भरती कराया. जहां घायलों की गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए भागलपुर रेफर कर दिया गया. जहां एक की स्थिति गंभीर बनी हुई है. प्राप्त समाचार के अनुसार रामपुर पंचायत अंतर्गत राणाडीह गांव के सुमन राय की ट्रैक्टर रामपुर नहर मोड़ से पेट्रोल पंप मंझगांय की ओर जा रही थी. उसी दौरान ट्रैक्टर चालक ने समान खरीदने के लिए वाहन को खड़ा कर दिया. उसी तारापुर की ओर से आ रही एक बेकाबू बोलेरो वाहन बीआर 10 पी/ 2800 ने ट्रैक्टर में जोरदार टक्कर मार दी. जिससे ट्रैक्टर संख्या बीआर 51ए/ 7913 बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. दोनों वाहन चालक घटनास्थल से फरार हो गये. बोलेरो पर सवार तीन युवक राजू पोद्दार, कुंदन यादव एवं चंदन पोद्दार बुरी तरह जख्मी हो गये. तीनों युवक संग्रामपुर के रहने वाले हैं. घायलों को इलाज के लिए संग्रामपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भरती कराया गया. जहां से बेहतर इलाज के लिए तीनों को भागलपुर रेफर कर दिया गया. जबकि कुंदन यादव की गंभीर स्थिति को देखते हुए भागलपुर से पटना रेफर कर दिया गया. पुलिस दोनों वाहनों को जब्त कर मामले की छानबीन कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें