17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुंगेर में डूबने से दो लोगों की मौत

मुंगेर: मुंगेर के अलग-अलग स्थानों पर शुक्रवार को बाढ़ के पानी में डूबने से दो लोगों की मौत हो गयी. पहली घटना बरियारपुर-खड़गपुर मुख्य मार्ग स्थित साधु बाबा थान, मिर्जाचक के समीप घटी, जहां शुक्रवार सुबह बाढ़ के पाीन में डूबने से 32 वर्षीय श्रवण शर्मा की मौत हो गयी. घटना से आक्रोशित लोगों ने […]

मुंगेर: मुंगेर के अलग-अलग स्थानों पर शुक्रवार को बाढ़ के पानी में डूबने से दो लोगों की मौत हो गयी. पहली घटना बरियारपुर-खड़गपुर मुख्य मार्ग स्थित साधु बाबा थान, मिर्जाचक के समीप घटी, जहां शुक्रवार सुबह बाढ़ के पाीन में डूबने से 32 वर्षीय श्रवण शर्मा की मौत हो गयी. घटना से आक्रोशित लोगों ने बरियारपुर-खड़गपुर मुख्य मार्ग पर शव को रख उसे घंटों जाम कर दिया. इससे यातायात व्यवस्था बुरी तरह प्रभावित रही.

जानकारी के अनुसार मिर्जाचक निवासी श्रवण शर्मा साधु बाबा थान जाकर बाढ़ के पानी का नजारा देख रहा था. उसी जगह एक पूल है. जिससे पानी आर-पार होती है. पानी देखने के दौरान उसका पांव फिसला और वह गहरे पानी में चला गया. पानी में डूबने के कारण उसकी मौत हो गयी. ग्रामीणों के सहयोग से शव को निकाला गया. मृतक गरीब था और वह अपने पीछे पत्नी एवं चार पुत्र एक पुत्री तथा बुढ़ी मां को छोड़ गया. ग्रामीणों ने सड़क जाम कर मुआवजे की मांग करने लगे. जाम की सूचना पर बरियारपुर थानाध्यक्ष दिनेश कुमार एवं सीओ अमर कुमार राय जाम स्थल पर पहुंचे और लोगों को समझा-बुझा कर जाम को हटाया. मुखिया विजय पासवान ने मृतक के परिजनों को तत्काल कबीर अंत्येष्टि योजना के तहत 15 सौ रुपये दाह-संस्कार के लिए दिये. दूसरी घटना, जहाज घाट में घटी, जहां बोढ़न महतो टोला निवासी युवक की गुरुवार देर शाम गंगा में डूबने से मौत हो गयी. घटना की सूचना मिलते ही मुफस्सिल थाना पुलिस व पंचायत के मुखिया अरुण यादव घटनास्थल पर पहुंचे. पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. प्राप्त जानकारी के अनुसार जाफरनगर पंचायत के बोढ़न महतो टोला निवासी बिंदेश्वरी यादव का पुत्र रामेश्वर यादव अपनी पत्नी के साथ गुरुवार को जिला स्कूल स्थित राहत शिविर में शरण लेने के लिए पहुंचा था. शाम में करीब सात बजे रामेश्वर यादव को शौच लगा. शिविर में शौच की व्यवस्था नहीं रहने के कारण व शौच करने के लिए वह जहाज घाट चला गया. शौच करने के दौरान गंगा के किनारे उसका पांव फिसल गया और वह गहरे पानी में चला गया. जिसके कारण उसकी मौत हो गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें