मामला सुकन्या समृद्धि योजना काफोटो संख्या : 20फोटो कैप्सन : जमालपुर पोस्टऑफिसप्रतिनिधि, जमालपुरजमालपुर पोस्ट ऑफिस में बालिकाओं के लिये बहुपयोगी सुकन्या समृद्धि योजना के लिए अंतत: खाता खुलना आरंभ हो गया. बीते 20 मार्च को प्रभात खबर में ” जमालपुर में नहीं खुला खाता” शीर्षक से खबर छपने के बाद डाक अधिकारी हरकत में आये तथा बालिकाओं के खाता खुलने का सिलसिला आरंभ हुआ. खबर छपने के बाद से ही इसको लेकर विभाग में हरकत शुरू हो गई. ऑटो से शहर व ग्रामीण क्षेत्रों में लाउडस्पीकर द्वारा प्रचार-प्रसार आरंभ किया जा चुका है. बुधवार को पांच बालिकाओं के खाते खोले गये. इन खाताधारियों में सदर बाजार की प्राची गर्ग, नयागांव ठाकुरवाड़ी रोड की अनुष्का चौरसिया, माही कुमारी तथा नंदनी कुमार एवं रामनगर पंचायत के मिल्कीचक गांव की अंजनी प्रिया शामिल हैं. उल्लेखनीय है कि मुंगेर जिले में मुख्यालय मुंगेर के बाद सबसे अधिक चालीस हजार खाता खेलने का लक्ष्य जमालपुर को मिला हुआ है. केंद्र सरकार द्वारा चलाये जा रहे सुकन्या समृद्धि योजना के तहत एक से दस वर्ष की बालिकाओं के लिये वार्षिक किस्त की दर से पोस्टऑफिस में निवेश करना पड़ता है. किसी भी हालत में खाताधारी बालिका की उम्र चौदह वर्ष पूरा होने पर खाता बंद हो जाना है. उस बालिका की उम्र 21 वर्ष होने पर उसे मैच्योरिटी की राशि प्रदान करने का प्रावधान है.
BREAKING NEWS
जमालपुर में भी शुरू हुआ खाता खुलने का सिलसिला
मामला सुकन्या समृद्धि योजना काफोटो संख्या : 20फोटो कैप्सन : जमालपुर पोस्टऑफिसप्रतिनिधि, जमालपुरजमालपुर पोस्ट ऑफिस में बालिकाओं के लिये बहुपयोगी सुकन्या समृद्धि योजना के लिए अंतत: खाता खुलना आरंभ हो गया. बीते 20 मार्च को प्रभात खबर में ” जमालपुर में नहीं खुला खाता” शीर्षक से खबर छपने के बाद डाक अधिकारी हरकत में आये […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement