प्रतिनिधि, धरहरा गांधी मैदान में खेले जा रहे प्रखंड स्तरीय फुटबॉल टूर्नामेंट में मंगलवार को लालचन स्पोटिंर्ग क्लब खुद्दीवन व शंकर स्पोटिंर्ग क्लब धरहरा के बीच मैच खेला गया. टाइब्रेकर में शंकर स्पोर्टिंग क्लब 3-2 से विजयी रहा. लालचन स्पोर्टिंग क्लब खुद्दीवन एवं शंकर स्पोर्टिंग क्लब धरहरा के बीच खेला गया मैच काफी संघर्षपूर्ण रहा. मध्यांतर तक दोनों टीम के खिलाडि़यों ने 1-1 गोल किया. बाद के खेल में कोई गोल नहीं हुआ. इस कारण मैच 1-1 की बराबरी पर ही समाप्त हो गया. निर्णायक मंडली ने मैच का फैसला ट्राइ ब्रेकर से कराने का निर्णय लिया. इसम्ंो शंकर स्पोर्टिंग क्लब 3-2 से विजयी रहा. बेस्ट 22 का खिताब धरहरा टीम के गोल कीपर रितु कुमार को दिया गया. निर्णायक मंडली में गौरी शंकर सिंह, निरज कुमार, अजय कुमार शामिल थे. मौके पर प्रखंड सांसद प्रतिनिधि शुधांशु कुमार, संजीवन कुमार, रितु कुमार, अनिल कुमार सिंह, विद्यानंद सिंह, कार्तिक सिंह, सर्वेशर सिंह, प्रभाकर सिंह मौजूद थे. मनाया गया शहादत दिवस धरहर. एआइडीएसओ एवं एआइडीवाईओ के संयुक्त तत्वावधान में धरहरा रेलवे स्टेशन के प्रांगण में शहीदे आजम भगत सिंह का शहादत दिवस मनाया गया. उसकी अध्यक्षता प्रखंड प्रभारी कामेश्वर रंजन ने की. मौके पर उत्तम कुमार सिंह, रवि कुमार शर्मा, सुमित कुमार सिंह, आशुतोष कुमार सिंह, सिकंदर कुमार, शिव कुमार मौजूद थे.
BREAKING NEWS
टाइब्रेकर में शंकर स्पोटिंग क्लब 3-2 से विजयी
प्रतिनिधि, धरहरा गांधी मैदान में खेले जा रहे प्रखंड स्तरीय फुटबॉल टूर्नामेंट में मंगलवार को लालचन स्पोटिंर्ग क्लब खुद्दीवन व शंकर स्पोटिंर्ग क्लब धरहरा के बीच मैच खेला गया. टाइब्रेकर में शंकर स्पोर्टिंग क्लब 3-2 से विजयी रहा. लालचन स्पोर्टिंग क्लब खुद्दीवन एवं शंकर स्पोर्टिंग क्लब धरहरा के बीच खेला गया मैच काफी संघर्षपूर्ण रहा. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement