13 देसी, 22 विदेशी व 20 कंपोजिट शराब दुकानों की हुई बंदोबस्तीपिछले साल की 60 फीसदी की अपेक्षा इस बार 75 फीसदी दुकानों की हुई बंदोबस्तीप्रतिनिधि, मुंगेरवर्ष 2015-16 के लिए 21 समूहों के 55 शराब दुकानों की बंदोबस्ती की गयी, जो पिछले वित्तीय वर्ष की अपेक्षा अधिक है. जबकि शेष 7 समूहों के लिए आवेदन प्राप्त नहीं होने के कारण 18 दुकानों की बंदोबस्ती नहीं हो पायी. इसकी बंदोबस्ती के लिए पुन: आवेदन प्राप्त किया जायेगा. जिलाधिकारी अमरेंद्र प्रसाद सिंह ने बताया कि वर्ष 2014-15 में जिले के 73 दुकानों में से 44 दुकानों की बंदोबस्ती हो पायी थी. जबकि इस बार 55 दुकानों की बंदोबस्ती अब तक हो चुकी है. 17 मार्च को हुए बंदोबस्ती में 106 आवेदन प्राप्त हुए थे. इसमें 17 समूहों के 39 दुकानों की बंदोबस्ती की गयी थी. इससे 8 लाख 54 हजार रुपये आवेदन शुल्क के रुप में प्राप्त हुए थे. जबकि इन दुकानों की बंदोबस्ती 1 करोड़ 14 लाख 97 हजार 760 रुपये में की गयी थी. 20 मार्च को 4 समूहों के लिए 25 आवेदन प्राप्त हुआ, जिसमें 16 दुकानों की बंदोबस्ती की गयी. आवेदन शुल्क के तौर पर 1 लाख 98 हजार रुपये प्राप्त किया गया. इन दुकानों की बंदोबस्ती 30 लाख 94 हजार 330 रुपये में की गयी. कुल 55 दुकानों की बंदोबस्ती 1 करोड़ 45 लाख 92 हजार 90 रुपये में की गयी. पिछले वित्तीय वर्ष में 60.27 प्रतिशत दुकानों की बंदोबस्ती हुई थी और वर्तमान वित्तीय वर्ष में 75.34 प्रतिशत दुकानों की बंदोबस्ती हो गयी है. उन्होंने बताया कि इस वित्तीय वर्ष में देशी शराब की दुकान 13, विदेशी शराब की दुकान 22, कंपोजिट शराब की दुकान 20 की बंदोबस्ती हुई है.
BREAKING NEWS
1.46 करोड़ में हुई 55 शराब दुकानों की बंदोबस्ती
13 देसी, 22 विदेशी व 20 कंपोजिट शराब दुकानों की हुई बंदोबस्तीपिछले साल की 60 फीसदी की अपेक्षा इस बार 75 फीसदी दुकानों की हुई बंदोबस्तीप्रतिनिधि, मुंगेरवर्ष 2015-16 के लिए 21 समूहों के 55 शराब दुकानों की बंदोबस्ती की गयी, जो पिछले वित्तीय वर्ष की अपेक्षा अधिक है. जबकि शेष 7 समूहों के लिए आवेदन […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement