स्थापना दिवस चार अप्रैल कोजमालपुर. संत मत गुरुकुल आश्रम बद्धीपाड़ा का 11वां स्थापना दिवस के अवसर पर 4 अप्रैल शनिवार को विशेष संत मत सत्संग का आयोजन बारोबारी तल्ला बंगाली दुर्गास्थान में किया जायेगा. यह जानकारी कार्यक्रम के संयोजक डॉ स्वामी शीलनिधान बाबा तथा प्रचार मंत्री राजन चौरसिया ने संयुक्त रूप से दी. उन्होंने बताया कि इस अवसर पर राजगीर के महात्मा स्वामी आत्म शोधक बाबा मुख्य प्रवचनकर्ता होंगे. स्वास्थ्य रक्षा व मानव मूल्य में रेकी की भूमिका पर परिचर्चा का भी आयोजन होगा.निधन पर शोकसभाजमालपुर. आर्य समाज जमालपुर के कार्यकारी प्रधान अनूप लाल आर्य के निधन पर बुधवार को शोकसभा का आयोजन किया गया. अध्यक्षता प्रधान राम स्वरूप आर्य ने की. दो मिनट का मौन रख कर मृत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की गई. संरक्षक केशव लाल गुप्ता ने कहा कि स्व अनूप लाल जीवनपर्यंत समाज के लिये कार्य करते रहे. मंत्री रवि कुमार रवि ने आगामी 21 मार्च को आर्य समाज की स्थापना को लेकर प्रस्तावित कार्यक्रम रद्द करने की घोषणा की. मौके पर डॉ भरत लाल, अम्बिका प्रसाद, विजय चंद्रवंशी, हरिनंदन आर्य, स्वर्ण कुमार,शर्मिला कुमारी तथा हरिओम मंडल उपस्थित थे.एएसवी की बैठक 20 कोजमालपुर. अवंतिका रोड स्थित दुर्गा स्थान में सांख्यिकी स्वयं सेवकों की बैठक हुई. अध्यक्षता अजय कुमार सिन्हा ने की. बैठक में निर्णय लिया गया कि 20 मार्च को मुंगेर के कंपनी गार्डेन में जिला स्तर पर बैठक की जायेगी, जिसमें सभी एएसवी शामिल होंगे. एएसवी अपने साथ दो पासपोर्ट फोटो तथा पात्रता परीक्षा का प्रमाण पत्र लायेंगे. मौके पर संदीप, रविशंकर, विकास, पंकज, मनीष तथा उत्तम मुख्य रूप से उपस्थित थे.
BREAKING NEWS
20.जमालपुर की छोटी खबरें :-
स्थापना दिवस चार अप्रैल कोजमालपुर. संत मत गुरुकुल आश्रम बद्धीपाड़ा का 11वां स्थापना दिवस के अवसर पर 4 अप्रैल शनिवार को विशेष संत मत सत्संग का आयोजन बारोबारी तल्ला बंगाली दुर्गास्थान में किया जायेगा. यह जानकारी कार्यक्रम के संयोजक डॉ स्वामी शीलनिधान बाबा तथा प्रचार मंत्री राजन चौरसिया ने संयुक्त रूप से दी. उन्होंने बताया […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement