फोटो संख्या : 17,18फोटो कैप्सन : नि:शक्त व गार्ड बोगी में बैठे यात्री प्रतिनिधि, जमालपुर लाख प्रयास के बावजूद मालदह डिवीजन के साहेबगंज लूप लाइन पर रेल नियमों की धज्जियां उड़ायी जा रही है. भागलपुर-जमालपुर-किऊल रेलखंड पर चलने वाली ट्रेनों को लेकर सुरक्षा विभाग कितना चौकस है. इसका नजारा बुधवार को जमालपुर जंकशन रेलवे स्टेशन पर 13241 अप बांका-राजेंद्र नगर इंटरसिटी एक्सप्रेस में देखने को मिला. बुधवार को जमालपुर पहुंचने वाली रैक में एक भी महिला बोगी नहीं लगी हुई थी. इंजन के बगल में नि:शक्त बोगी पर सामान्य यात्रियों का कब्जा था. जबकि कई नि:शक्त वहां की भीड़ को देख कर दूसरे डब्बे में ही चढ़ने में अपनी भलाई समझी. इसी के पास गार्ड बोगी भी था. जिसमें ताला नहीं लगाया था और सामान्य यात्री शान से उसमें बैठे हुए थे. पूछने पर यात्रियों ने बताया कि यहां जगह खाली थी इसलिए बैठ गये. उल्लेखनीय है कि गार्ड बोगी से वैक्यूम कर ट्रेन को कहीं भी रोका जा सकता है. परंतु बांका से चल कर जमालपुर पहुंचने तक किसी भी रेलवे सुरक्षा बल या रेल अधिकारी की नजर इस पर नहीं पड़ी. इस संबंध में ट्रेन के गार्ड केके राय ने बताया कि नियमानुसार बांका में ही गार्ड बोगी को सील कर दिया जाना था. उन्हें कोई सुरक्षा मुहैया नहीं करायी गयी है. ऐसे में रेल यात्रियों से वे झंझट मोल क्यों लंे.
BREAKING NEWS
नि:शक्त व गार्ड बोगी में चलते हैं रेल यात्री
फोटो संख्या : 17,18फोटो कैप्सन : नि:शक्त व गार्ड बोगी में बैठे यात्री प्रतिनिधि, जमालपुर लाख प्रयास के बावजूद मालदह डिवीजन के साहेबगंज लूप लाइन पर रेल नियमों की धज्जियां उड़ायी जा रही है. भागलपुर-जमालपुर-किऊल रेलखंड पर चलने वाली ट्रेनों को लेकर सुरक्षा विभाग कितना चौकस है. इसका नजारा बुधवार को जमालपुर जंकशन रेलवे स्टेशन […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement