27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गिरती शैक्षणिक व्यवस्था के विरोध में एबीवीपी का धरना

फोटो संख्या : 3फोटो कैप्सन : मौन धारण कर धरना पर बैठे एबीवीपी कार्यकर्ता अभाविप 26 मार्च को करेगा विधान सभा का घेरावमुंगेर से भाग लेंगे दो हजार छात्र18 मार्च को विद्यार्थी परिषद करेगा संदेश यात्राप्रतिनिधि, मुंगेरअखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के नगर इकाई के कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को राजीव गांधी चौक पर एक दिवसीय मौन […]

फोटो संख्या : 3फोटो कैप्सन : मौन धारण कर धरना पर बैठे एबीवीपी कार्यकर्ता अभाविप 26 मार्च को करेगा विधान सभा का घेरावमुंगेर से भाग लेंगे दो हजार छात्र18 मार्च को विद्यार्थी परिषद करेगा संदेश यात्राप्रतिनिधि, मुंगेरअखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के नगर इकाई के कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को राजीव गांधी चौक पर एक दिवसीय मौन धरना दिया. धरना के माध्यम से बिहार में गिरती शैक्षणिक व्यवस्था, अराजकता एवं भ्रष्टाचार के खिलाफ विरोध प्रदर्शित किया. छात्र नेताओं ने कहा कि बिहार में सरकार की गलत शिक्षा नीति के कारण छात्र-छात्राओं का भविष्य अधर में है. शैक्षणिक स्तर में लगातार गिरावट आ रही है. इसका खामियाजा छात्र-छात्राओं को ही भुगतना पड़ रहा है. लंबे समय से छात्र संघ का चुनाव भी नहीं कराया गया है. नेताओं ने कहा कि बेरोजगारी के कारण युवा पीढ़ी काफी परेशान है. रोजगार की तलाश में युवा वर्ग बाहर पलायन कर रहे हैं. 26 मार्च को पूरे बिहार से लगभग 1 लाख छात्र पटना के गांधी मैदान पहुंचेंगे. विशाल छात्र रैली निकाली जायेगी. यह विधानसभा का घेराव करेगी. इस कार्यक्रम में मुंगेर से लगभग 2000 छात्र भाग लेंगे. 18 मार्च को विशाल विद्यार्थी संदेश यात्रा का आयोजन किया जायेगा. उस दिन 3 बजे विद्यार्थी परिषद कार्यालय से संदेश यात्रा प्रारंभ होगी जो शहर के मुख्य मार्गों से गुजरेगी. मौके पर विभाग प्रमुख मुकेश सिंह, आंदोलन समिति जिला संयोजक चंदन महासेठ, जिला संयोजक अभिषेक कुमार बमबम, पुरुषोत्तम सिन्हा, कॉलेज अध्यक्ष बलराम कुमार, अभिषेक राज, अनामिका कुमारी, अशोक कुमार आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें