प्रतिनिधि , मुंगेरव्यवहार न्यायालय परिसर में शनिवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वावधान में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया. उसकी अध्यक्षता अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश प्रथम राजकुमार श्रीवास्तव तथा अवर न्यायाधीश प्रथम सह प्राधिकार के जिला सचिव अनिल कुमार ने संयुक्त रुप से की. राष्ट्रीय लोक अदालत में राजस्व, मनरेगा एवं भू-अर्जन मामलों की सुनवाई की गयी. सुनवाई के लिए कई बेंच बनाये गये थे. लोक अदालत में 3846 वादों की सुनवाई की गयी. जिसमें 3815 वादों का निष्पादन किया गया. जबकि 42,44,045 रुपये की वसूली की गयी. सुनवाई के दौरान मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी संजय कुमार उपाध्याय, एसडीओ सदर डॉ कुंदन कुमार, जेएम प्रथम रंजन कुमार मिश्रा, लोक अभियोजक अरुण कुमार सिंह, राजकुमार सरावगी, उपभोक्ता फोरम के सदस्य एससी पाठक, शबनम आभा, कार्यालय कर्मी अमर प्रताप, संजीव कुमार, संजय कुमार सिन्हा, संदीप कुमार राय, अमृताष कुमार, राकेश कुमार, अरविंद कुमार मौजूद थे. इधर दत्तक ग्रहण से संबंधित मामलों के निबटारे के लिए मेगा लोक अदालत का आयोजन किया गया. लेकिन एक भी मामले नहीं आने के कारण निष्पादन नहीं किया जा सका. साथ ही उपभोक्ता फोरम में लंबित वादों से संबंधित मामलों के लिए भी विशेष लोक अदालत का आयोजन व्यवहार न्यायालय परिसर में किया गया. जिसमें तीन वादों का निष्पादन किया गया. लोक अदालत में 1,99,998 रुपये के राजस्व की वसूली भी की गयी.
BREAKING NEWS
राष्ट्रीय लोक अदालत में 3815 वादों का हुआ निष्पादन
प्रतिनिधि , मुंगेरव्यवहार न्यायालय परिसर में शनिवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वावधान में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया. उसकी अध्यक्षता अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश प्रथम राजकुमार श्रीवास्तव तथा अवर न्यायाधीश प्रथम सह प्राधिकार के जिला सचिव अनिल कुमार ने संयुक्त रुप से की. राष्ट्रीय लोक अदालत में राजस्व, मनरेगा एवं […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement