जमालपुर प्रदेश का अत्यंत ही पुराना जमालपुर का प्रखंड कार्यालय इन दिनों पेयजल सुविधा से वंचित है. इसके कारण पूरे 10 पंचायत व शहरी क्षेत्र के लाभुक जब प्रखंड कार्यालय अपने कार्य से आते हैं तो उन्हें या तो खरीद कर पानी पीना पड़ता है. अथवा प्यासे ही वापस लौटना पड़ता है. ऐसी स्थिति विगत एक महीने से बनी हुई है.
प्रखंड कार्यालय जमालपुर में पीएचइडी विभाग द्वारा दो चापाकल लगाये गये थे. इनमें से एक सड़क किनारे स्थित है जो पिछले कई वर्षों से खराब पड़ा हुआ है. कार्यालय भवन के नजदीक एक दूसरा चापाकल भी पिछले एक महीने से बंद पड़ा है. इसके कारण प्रखंड कार्यालय में प्रतिनियुक्त सुरक्षा बल, कार्यालयकर्मी तथा वहां आने वाले जरूरतमंदों के सामने पेयजल संकट बना हुआ है. अपने व्यक्तिगत कार्य से प्रखंड कार्यालय से आने वाले अनेक लाभुकों ने इसे सरकार की जर्जर व्यवस्था का उदाहरण बताया.
इंदरूख पंचायत के मुनिलाल तथा मृत्युंजय कुमार तथा पाटम के रोहित और सुरेश मंडल ने कहा कि अभी तो गरमी ने दस्तक भी नहीं दी है और प्रखंड कार्यालय स्वयं पेयजल सुविधा से वंचित है तो प्रखंडवासियों की चिंता किनको है. इस संबंध में प्रखंड विकास पदाधिकारी धर्मवीर कुमार प्रभाकर ने बताया कि चापाकल गत एक महीने से खराब पड़ा है. जिसके बारे में पीएचइडी को अनेक बार कहा गया है. किंतु अबतक इसे ठीक नहीं किया जा सका है.