21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिलाधिकारी ने सहकारिता पदाधिकारी को लगायी फटकार

फोटो संख्या : 23फोटो कैप्शन : बैठक करते डीएम प्रतिनिधि , हवेली खड़गपुर शनिवार को अनुमंडल कार्यालय में जिलाधिकारी अमरेंद्र प्रसाद सिंह ने सहकारिता विभाग के पदाधिकारी एवं पैक्स अध्यक्षों के साथ बैठक की. उन्होंने समय पर किसानों को राशि भुगतान नहीं होने पर नाराजगी जतायी और सहकारिता विभाग के पदाधिकारी को जमकर फटकार लगायी. […]

फोटो संख्या : 23फोटो कैप्शन : बैठक करते डीएम प्रतिनिधि , हवेली खड़गपुर शनिवार को अनुमंडल कार्यालय में जिलाधिकारी अमरेंद्र प्रसाद सिंह ने सहकारिता विभाग के पदाधिकारी एवं पैक्स अध्यक्षों के साथ बैठक की. उन्होंने समय पर किसानों को राशि भुगतान नहीं होने पर नाराजगी जतायी और सहकारिता विभाग के पदाधिकारी को जमकर फटकार लगायी. जिलाधिकारी ने बताया कि 2 करोड़ 56 लाख रुपये को-ऑपरेटिव बैंक के पास है. बावजूद किसानों को भुगतान नहीं हो पा रहा है. उन्होंने शाखा प्रबंधक सियाराम सिंह, डीसीओ कृष्णा चौधरी, बीसीओ प्रमोद कुमार, एसडीओ राशिद आलम को निर्देश देते हुए कहा कि आपसी सामांजस्य स्थापित कर किसानों को एक -दो दिनों में राशि का भुगतान करें. उन्होंने पैक्स अध्यक्षों को निर्देश दिया कि हर हाल में किसान का धान ही खरीदे. बिचौलिया से धान खरीदने का मामला सामने आने पर उनके खिलाफ कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने सीओ को किसान द्वारा पैक्स अध्यक्षों को दिये गये धान की सूची के आधार पर सत्यापन कर रिपोर्ट उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. अब तक पैक्स द्वारा 10866 क्विंटल और किसान द्वारा 6712 क्विंटल धान की खरीद की जा चुकी है. उन्होंने एफसीआइ गोदाम के बाहर खुले आसमान के नीचे पड़े 20 हजार क्विंटल धान का निरीक्षण कर पदाधिकारी को जल्द उठाव का निर्देश दिया. मौके पर एडीएम ईश्वर चंद्र शर्मा, एसएफसी के डीएम प्रमोद कुमार, बीडीओ धीरज कुमार, बीइओ मनोरंजन प्रसाद, पैक्स अध्यक्ष कुंजबिहारी सिंह, दिवाकर सिंह, राजेंद्र सिंह मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें