उसकी अध्यक्षता प्रमंडलीय अध्यक्ष नरेश प्रसाद सिंह ने की. मंच संचालन भवेश कुमार यादव ने किया. सम्मेलन का उद्घाटन महासंघ गोपगुट के राज्य कमेटी के उपाध्यक्ष हरिकांत झा ने की. उन्होंने देश एवं राज्य की बदलती राजनीतिक परिस्थिति पर चर्चा करते हुए कहा कि सरकार द्वारा राज्य कर्मियों के अधिकारों पर हमला कर रही है. पदों को समाप्त करते हुए ठेका और मानदेय जैसी प्रथा को बढ़ावा दे रही है.
जिसका विरोध संगठित होकर करना होगा. महासंघ के चंद्रशेखर मंडल ने सरकार के शिक्षक-कर्मचारी विरोधी नीति का पर्दाफाश करते हुए कहा कि रणनीति के तहत आंदोलन को तेज करना होगा. गोपगुट के अध्यक्ष बालेश्वर प्रसाद यादव, उपाध्यक्ष संजय कुमार पांडे, बीडी राम, जिला सचिव सतीश प्रसाद सतीश, प्रवीण कुमार, ज्योतिष प्रसाद सिंह, रंजन कुमार, नरेश मोहन झा प्रमंडलीय अध्यक्ष नरेश प्रसाद सिंह, अनिल कुमार, रंजन कुमार, पंकज कुमार यादव ने भी अपने-अपने विचार व्यक्त किया.