केंद्रीय कोषाध्यक्ष ने कहा कि हाल के दिनों में कुशल प्रबंधन के कारण रेल इंजन कारखाना ने अनेक उल्लेखनीय प्रगति की है. कारखाना में बीएलसी वैगन के उत्पादन तथा लोको पीओएच के कार्यो की संख्या बढी है. गुणवत्ता को बरकरार रखते हुए निर्धारित समय से पूर्व ही उत्पादों की आपूर्ति की जा रही है.
रेल कारखाना के वर्तमान अधिकारियों तथा कर्मवीर रेल कर्मी साथियों के आपसी तालमेल के कारण ही ऐसा हो पाया है.उन्होंने कहा कि मेंस कांग्रेस रेलकर्मियों तथा रेल यात्रियों को असुविधा पहुंचाने वाले तत्वों की आलोचना करती है. मौके पर अमरेंद्र कुमार सिन्हा, मो जैनुल आबदीन, राजपति यादव, गौतम गांगुली, सरगुण यादव, एसडी शर्मा, बीके बादल, महेंद्र चौधरी तथा राजकुमार सिंह मुख्य रूप से उपस्थित थे.